Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़स्मार्टफोन - टैबRealme 7 5G smartphone launched in UK with quad rear camera setup

5 कैमरे और 5,000mAh बैटरी वाला Realme 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी एक नया फोन Realme 7 5G लेकर आई है। नए स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे, पंच होल डिज़ाइन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर जैसे फीचर्स...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Nov 2020 05:42 PM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी एक नया फोन Realme 7 5G लेकर आई है। नए स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे, पंच होल डिज़ाइन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए यूके में लॉन्च किया गया है।  रियलमी 7 5जी को अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है जो डुअल 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Realme 7 5G की कीमत और उपलब्धता
यूके में रियलमी 7 5जी की कीमत 279 पौंड स्टर्लिंग (करीब 27,400 रुपये) रखी गई है। यह कीमत फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन बॉल्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और यूके में बिक्री के लिए 27 नवंबर से उपलब्ध होगा। 

क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 7 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 6 जीबी की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। 

इसके अलावा रियर कैमरा में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक मैक्रो सेंसर और एक मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh  की बैटरी दी गई है जो 30वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे फोन फुल चार्ज होने में सिर्फ 65 मिनट लेता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें