Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़स्मार्टफोन - टैबMotorola launched affordable 5G smartphone Moto G 5G know price and Specifications

सस्ता 5जी स्मार्टफोन Moto G 5G हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स भी शानदार

मोटोरोला ने भारत में अपना Moto G 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी है। मोटोरोला का दावा है कि यह सस्ता 5जी स्मार्टफोन पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' है।...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Nov 2020 02:35 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला ने भारत में अपना Moto G 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी है। मोटोरोला का दावा है कि यह सस्ता 5जी स्मार्टफोन पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' है। स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा, जहां इसे भारत का सबसे किफायती 5G Ready फोन बताया गया है। फोन की पहली सेल 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी। 

फोन की कीमत और ऑफर्स
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन वाल्कैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर में आता है। यह एक ही वेरियंट में आता है जिसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन की कीमत 20,999 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा SBI और Axis कार्ड्स पर 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।  

मोटो जी 5जी के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का मैक्स विजन HDR 10 डिस्प्ले दिया गया है। यह एक फुलएचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। कैमरे के बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सलल का वाइड-एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें