Lenovo K8 Note: 9 अगस्त को लॉन्च होगा लेनोवो के8 नोट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपना नया फोन भारत में नौ अगस्त को लॉन्च करेगी। इस फोन का नाम 'लेनोवो के 8 नोट' होगा। टेक जगत के मुताबिक  यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से...

हिन्दुस्तान युवा नई दिल्लीWed, 2 Aug 2017 03:49 PM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपना नया फोन भारत में नौ अगस्त को लॉन्च करेगी। इस फोन का नाम 'लेनोवो के 8 नोट' होगा। टेक जगत के मुताबिक  यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीदा जा सकेगा। यह फोन के6 नोट का अपग्रेड वेरियंट है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी ने के8 नाम ही क्यों चुना।

लेनोवो के8 नोट स्मार्टफोन के लिए अमेजन इंडिया ने अलग से एक पेज बनाया है। यहां से यूजर स्मार्टफोन से जुड़े नोटिफिकेशन के लिए साइन अप कर सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। साथ ही कंपनी इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दे सकती है। लेनोवो के8 नोट को भारत में लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी। 

ऐप पर पढ़ें