Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़slimmest phone but with external battery netizens are making fun of the iPhone Air
सवा लाख रुपये वाले नए iPhone का उड़ रहा मजाक, लोगों ने कहा- 'पगला है ऐपल'

सवा लाख रुपये वाले नए iPhone का उड़ रहा मजाक, लोगों ने कहा- 'पगला है ऐपल'

संक्षेप: सबसे पतले डिजाइन वाले iPhone के तौर पर लॉन्च हुए iPhone Air में एक्सटर्नल बैटरी लगानी होगी, जिसे लेकर यूजर्स मजाक बना रहे हैं। दरअसल, ऐपल ने पतला मैगसेफ पावरबैंक बैटरी सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया है। 

Wed, 10 Sep 2025 09:42 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड ऐपल ने iPhone 17 सीरीज के साथ इस साल अब तक का सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया है और इसे iPhone Air नाम से मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। यह फोन खूब चर्चा में है और परफॉर्मेंस के मामले में इससे iPhone 17 Pro मॉडल्स जैसा ही आउटपुट मिलेगा। हालांकि, इसके हार्डवेयर डिजाइन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

iPhone Air की मोटाई महज 5.6mm है और यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। कंपनी ने डिवाइस को टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किया है और इस फोन को बनाने के लिए ऐपल ने 80 प्रतिशत रीसाइकल्ड टाइटेनियम यूज किया है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस बेहद मजबूत है और पावरफुल प्रोसेसर के चलते इसकी बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतरीन होगी। हालांकि, सभी यूजर्स इस फोन से प्रभावित नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें:Apple ने एंड्रॉयड फोन्स से चुराए iPhone 17 सीरीज के ये फीचर्स, देखें लिस्ट

फोन की बैटरी को लेकर उठे सवाल

किसी भी पतले स्मार्टफोन के साथ कई चुनौतियां भी आती हैं। इनकी लिस्ट में डिवाइस की बैटरी लाइफ कमजोर होना और हीटिंग जैसी दिक्कतें शामिल हैं। ऐसा इसलिए कि फोन की बॉडी में कम जगह होने के चलते बड़ी बैटरी उसका हिस्सा नहीं बन सकती और वेपर चैंबर कूलिंग जैसा सिस्टम भी फोन का हिस्सा नहीं बन पाता। डिवाइस में सबसे पावरफुल प्रोसेसर और 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, ऐसे में बैटरी जल्दी खत्म होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ऐपल के सॉल्यूशन पर उड़ रहा मजाक

आईफोन मेकर खुद भी जानता है कि ऐसे दौर में जब ढेरों डिवाइसेज 7000mAh और इससे भी ज्यादा बैटरी के साथ आते हैं, iPhone Air की बैटरी कमजोर पड़ने वाली है। सॉल्यूशन के तौर पर कंपनी एक पतला मैग्नेटिक पावरबैंक लाई है, जिसे फोन के पीछे अटैच किया जा सकेगा। यानी पहले पतला फोन खरीदो और फिर अच्छी बैटरी लाइफ के लिए उसके पीछे एक एक्सटर्नल पावरबैंक या बैटरी चिपकाओ।

ये भी पढ़ें:फनी! Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17 लॉन्च के बाद मारा ये तंज

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात को लेकर अलग-अलग तरह से रिऐक्ट कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि ऐपल ने खुद एक प्रॉब्लम क्रिएट की है और खुद ही उसका सॉल्यूशन ऑफर कर रहा है। एक अन्य यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अगर पतले डिजाइन वाले फोन पर बैटरी अलग से चिपकाकर उसे मोटा बनाना ही है, तो लाखों रुपये खर्च कर पतला फोन क्यों खरीदना है। एक अन्य पोस्ट में यूजर ने लिखा, ‘ऐपल पगला है। पतले के चक्कर में कोई कमजोर बैटरी वाला फोन नहीं खरीदना चाहता।’

iPhone Air में बेशक iPhone 17 Pro मॉडल्स वाला प्रोसेसर और स्टैंडर्ड iPhone 17 से बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इसका कैमरा उनके जितना पावरफुल नहीं है और इसमें सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है। ऐसे में 119,000 रुपये कीमत वाले फोन के साथ अच्छी बैटरी के लिए अलग से खर्च करना होगा, जो बात यूजर्स को पसंद नहीं आ रही।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।