लीक हुई Samsung के सबसे पतले Galaxy S25 Edge की कीमत, मिलेगा 200MP कैमरा भी Samsung slimmest 200MP camera phone Galaxy S25 Edge full price details launch soon in india check all features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung slimmest 200MP camera phone Galaxy S25 Edge full price details launch soon in india check all features

लीक हुई Samsung के सबसे पतले Galaxy S25 Edge की कीमत, मिलेगा 200MP कैमरा भी

सैमसंग का गैलेक्सी S25 एज लगातार सुर्खियों में है, फोन को इस कैटेगरी का 'Slimmest' फोन कहा जा रहा हैं। अब एक नई रिपोर्ट Galaxy S25 Edge के सभी वैरिएंट की कीमत का खुलासा करती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on

जब से सैमसंग ने गैलेक्सी S25 सीरीज को दुनिया के सामने पेश किया है, तब से गैलेक्सी S25 एज सुर्खियों में है। लगभग हर दूसरे दिन, हम सैमसंग S25 एज के बारे में एक नई डिटेल जान रहे हैं। इस बार की नई कीमत Galaxy S25 Edge के सभी वैरिएंट की कीमत का खुलासा करती है। हाल ही में आई एक अफवाह के अनुसार, गैलेक्सी S25+ से ज़्यादा महंगा होगा और तीन रंग ऑप्शन में उपलब्ध होगा: टाइटेनियम आइसीब्लू, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेटब्लैक। इन नामों से यह स्पष्ट है कि गैलेक्सी S25 एज में S25 अल्ट्रा की तरह टाइटेनियम फ्रेम होगा। इसके अलावा, फोन का पिछला हिस्सा सिरेमिक से बना होने की अफवाह है, जो इसके प्रीमियम फील को और बढ़ाएगा।

लीक हुई Samsung के सबसे पतले Galaxy S25 Edge की कीमत, मिलेगा 200MP कैमरा भी

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत (लीक)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है, दोनों में 12GB रैम होगी। लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो S25 एज के 256GB मॉडल की कीमत 1,200 यूरो और 1,300 यूरो (लगभग 1,13,000 रुपये और 1,22,500 रुपये के बीच) के बीच होगी, जबकि 512GB संस्करण की कीमत बाजार के आधार पर 1,300 यूरो और 1,400 यूरो (लगभग 1,22,500 रुपये और 1,31,900 रुपये के बीच) के बीच हो सकती है। यह कीमत गैलेक्सी S25 एज को गैलेक्सी S25+ से ज़्यादा महंगा बनाती है।

ये भी पढ़ें:Pixel 9a के आते ही पूरे 15000 रुपए धड़ाम हुई Pixel 8a की कीमत, 64MP कैमरा से लैस

बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के 256GB स्टोरेज वाले बेस गैलेक्सी S25 वैरिएंट की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है। गैलेक्सी एस25+ के 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा (256 जीबी) की कीमत 1,29,999 रुपये है।

Galaxy S25 Edge की लॉन्च और सेल डेट (लीक)

गैलेक्सी एस25 एज के 16 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च होने की संभावना है, और इसकी उपलब्धता मई की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। अभी तक, सैमसंग ने लॉन्च और सेल डेट से जुड़ी किसी भी डिटेल्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Loading Suggestions...

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेक्स और फीचर्स (संभावित)

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में बेहतरीन स्पेक्स होने की उम्मीद है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट शामिल है, जो S25 सीरीज के बाकी फोन में भी मौजूद है। यह चिपसेट बेहतरीन परफॉरमेंस देगा, जिससे फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और बहुत कुछ के लिए अच्छा बन जाएगा।

डिजाइन के मामले में, गैलेक्सी S25 एज के बारे में अफवाह है कि यह बेहद पतला और हल्का होगा। कहा जाता है कि इसकी मोटाई सिर्फ़ 5.84 मिमी है और इसका वजन 162 ग्राम से कम है, जो इसे अपनी कैटेगरी के सबसे पतले फोन में से एक बनाता है। टाइटेनियम फ्रेम न केवल मजबूती देता है बल्कि फोन की मजबूती को भी बढ़ाता है, जिससे खरोंच और जंग से बचाव होता है।

इस फोन का कैमरा सेटअप बहुत जानदार है। गैलेक्सी S25 एज में डुअल-कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है। फोन में 3,900mAh की बैटरी होने की अफवाह है यह बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 को भी सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:₹20,999 में खरीदें Moto का लोहा फोन, न टूटेगा, न फटेगा, न पानी में होगा खराब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।