Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung recalls more than 11 lakh electric ovens due to fire risk bcoz of faulty knobs

इलेक्ट्रिक ओवन में आग लगने का खतरा, इस कंपनी ने रिकॉल किए 11 लाख से ज्यादा यूनिट

Samsung ने अमेरिका में 2013 से 2024 के बीच बेचे गए 11.2 लाख Electric Ovens को रिकॉल किया है क्योंकि इनमें लगे खराब नॉब के कारण आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

इलेक्ट्रिक ओवन में आग लगने का खतरा, इस कंपनी ने रिकॉल किए 11 लाख से ज्यादा यूनिट
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 12:49 PM
share Share

अगर आप भी खाना पकाने के लिए इलेक्ट्रिक ओवन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आग लगने के खतरे के कारण एक दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने लाखों ओवन रिकॉल किए हैं। दरअसल, मामला सैमसंग (Samsung) से जुड़ा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने अमेरिका में 2013 से 2024 के बीच बेचे गए 1.12 मिलियन (यानी 11.2 लाख) इलेक्ट्रिक ओवन (electric ovens) वापस मंगाए हैं, क्योंकि इनके कारण कई आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के कारण पालतू जानवरों को न केवल चोटें आई हैं बल्कि उनकी मौत भी हुई है।

खराब नॉब के कारण सैमसंग ने रिकॉल किए लाखों ओवन

रिपोर्ट के मुताबिक, समस्या इसके फ्रंट नॉब में है, जिसे लोग या पालतू जानवर आसानी से गलती से चालू कर सकते हैं, जिससे आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है।

यू.एस. कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) के अनुसार, खराबी वाले नॉब के कारण लगभग 250 आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिनमें से कम से कम 18 में संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। इन आगजनी की घटनाओं में लगभग 40 लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से 8 को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी है।

ये भी पढ़े:इस सेल में 70% तक डिस्काउंट, ₹16400 कम में iPhone 15 Plus; टीवी पर 65% तक OFF

हल्के टच से भी गलती से ऑन हो सकता है नॉब

दुखद बात यह है कि इन आग की घटनाओं से 7 पालतू जानवरों की मौत भी हो चुकी है। एजेंसी ने सैमसंग के इन ओवन के फ्रंट नॉब को मुख्य समस्या बताया है, क्योंकि ये विशेष रूप से संवेदनशील हैं और हल्के से टच से भी गलती से ऑन हो सकते हैं। ऐसा तब हो सकता है जब नॉब के पास कोई चीज रखी हो या जब पालतू जानवर या छोटे बच्चे उनसे टकराते हैं। अनजाने में ओवन चालू होने से आग लगने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

सैमसंग ने इस समस्या को स्वीकार किया है और इसे ठीक करने के लिए कदम उठा रहा है। कंपनी इसे अनजाने में ऑन होने से रोकने के लिए मुफ्त में नॉब लॉक और कवर दे रही है। वाई-फाई-इनेबल ओवन के मालिकों के लिए, सैमसंग ने अपने स्मार्टथिंग्स ऐप के माध्यम से एक नोटिफिकेशन फीचर भी शुरू किया है, जो यूजर्स को ओवन ऑन होने पर अलर्ट करता है।

यहां देखें प्रभावित मॉडलों की लिस्ट:

samsung electric oven

उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे चेक करें कि उनका सैमसंग ओवन रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।अगर हैं तो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। जब तक आपको फ्री नॉब लॉक या कवर नहीं मिल जाता, तब तक बच्चों और पालतू जानवरों को नॉब से दूर रखें और घर से बाहर निकलने या सोने से पहले एक बार दोबारा चेक करें कि ओवन बंद है या नहीं। इसके अलावा, जब ओवन उपयोग में न हो तो स्टोवटॉप पर कोई भी ज्वलनशील चीज न छोड़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें