Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung qled 4k ai tv to launch in india soon offer free access to 100 channels

सैमसंग ला रहा AI पर चलने वाला 4K QLED TV, फ्री मिलेगा 100 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस

संक्षेप: Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung भारत में एक नया QLED 4K AI TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह टीवी AI पर काम करेगा और इसमें ग्राहकों को करीब 100 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सेस एकदम फ्री मिलेगा।

Sat, 30 Aug 2025 01:02 PMArpit Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung भारत में एक नया QLED 4K AI TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह टीवी AI पर काम करेगा और इसमें ग्राहकों को करीब 100 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सेस एकदम फ्री मिलेगा। लॉन्च से पहले Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जहां टीवी 'कमिंग सून' टैग के साथ लिस्टेड है। माइक्रोसाइट पर कंपनी ने टीवी के कई खास फीचर्स को टीज किया है। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग टीवी में क्या-क्या खास मिलने वाला है…

सैमसंग ला रहा AI पर चलने वाला 4K QLED TV, फ्री मिलेगा 100 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस

4K QLED डिस्प्ले और AI प्रोसेसर

यह टीवी क्वांटम डॉट्स के साथ एक QLED डिस्प्ले का उपयोग करता है और 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम सपोर्ट करता है। यह कलर्स और स्किन टोन के लिए पैनटोन सर्टिफाइड है और इसका डिजाइन कैडमियम-फ्री है। सैमसंग Q4 AI प्रोसेसर टीवी को क्लैरिटी, मोशन और ओवरऑल कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन में सुधार करने की पावर देता है। विजुअल्स के लिए, यह SDR की तुलना में बड़ी कंट्रास्ट रेंज के साथ HDR सपोर्ट प्रदान करता है। कलर बूस्टर प्रो फीचर ऑन-स्क्रीन टोन को बेहतर बनाता है, और यूजर्स को ग्लोबल आर्ट गैलरी तक भी पहुंच प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी, कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला किफायती फोन लाया ब्रांड, इतनी है कीमत
samsung qled 4k ai tv

दमदार साउंड और 100+ फ्री चैनल्स

ऑडियो की बात करें तो, टीवी में क्यू-सिम्फनी शामिल है, जो टीवी स्पीकर और एक कम्पैटिबल साउंडबार को एक साथ साउंड प्ले करने की सुविधा देता है। इसमें वर्चुअल साउंड ट्रैकिंग भी है जो ऑडियो को ऑन-स्क्रीन एक्शन से मैच करती है। सैमसंग कंटेंट और गेमिंग पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह टीवी 100 से ज्यादा मुफ्त चैनल्स तक एक्सेस प्रदान करता है और 4K स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और मोशन हैंडलिंग के लिए इसमें AI ऑप्टिमाइजेशन भी दिए गए हैं।

नॉक्स सिक्योरिटी, AI-पावर्ड परफॉर्मेंस

कनेक्टेड होम कंट्रोल के लिए स्मार्टथिंग्स इंटीग्रेशन शामिल है, और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी यूजर के डेटा और प्राइवेसी को सुरक्षा प्रदान करती है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में "एंडलेस फ्री कंटेंट" और एआई-पावर्ड परफॉर्मेंस पर जोर दिया गया है, जिससे पता चलता है कि सैमसंग इस मॉडल को स्ट्रीमिंग, गेमिंग और रोजमर्रा के मनोरंजन के लिए एक ऑल-इन-वन विकल्प के रूप में पेश कर रहा है। कीमत और उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Arpit Soni

लेखक के बारे में

Arpit Soni
अर्पित सोनी ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें करीब 8 साल का एक्सपीरियंस है। अर्पित ने अपना करियर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर (डिजिटल) में अपनी सेवाएं दीं, यहां टेक और ऑटो बीट में करीब 4 साल काम किया। साल 2021 से अर्पित लाइव हिंदुस्तान में सेवाएं दे रहे हैं। टेक और गैजेट्स में इनका इंटरेस्ट है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।