Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Independence Day sale Offers On TV get soundbar and another tv free sale ends on 31 august

Samsung ने कराई मौज! फ्रीडम सेल में FREE दे रहा 90,000 रुपये वाला TV और Soundbar

Samsung Independence Day Offers: सैमसंग ने इंडिपेंडेंस डे सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के साथ यूजर्स को बड़ा डिस्काउंट, कैशबैक और फ्री में टीवी-साउंडबार दे रही है।

Samsung ने कराई मौज! फ्रीडम सेल में FREE दे रहा 90,000 रुपये वाला TV और Soundbar
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:05 AM
हमें फॉलो करें

Samsung Independence Day Offers: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के साथ यूजर्स को बड़ा डिस्काउंट, कैशबैक और फ्री में टीवी-साउंडबार दे रही है। सैमसंग ने भारत में विशेष "एआई-पावर्ड फ्रीडम" सेल की घोषणा की है। इस सेल में सैमसंग के प्रीमियम एआई टेलीविज़न रेंज कंपनी रोमांचक स्वतंत्रता दिवस ऑफर्स दे रही है। ये ऑफर नियो 8K, नियो QLED, OLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी पर उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को लेटेस्ट इमर्सिव व्यूइंग तकनीक का अनुभव मिल सकेगा।

 

Samsung Independence Day सेल कब से कब तक चलेगी

सैमसंग की AI टेलीविजन सीरीज पर स्वतंत्रता दिवस की सेल Samsung.com, इंटरनेट पोर्टल और पूरे भारत में सैमसंग रिटेल स्टोर पर 3 अगस्त से शुरू हो गई है और 31 अगस्त तक यह सेल चलेगी। सैमसंग के AI टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स से यूजर्स सैमसंग के AI टीवी को खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। सैमसंग के AI टीवी आम टीवी से काफी अलग हैं क्योंकि इसमें कई नए फीचर्स डेटा की सुरक्षा के लिए कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का उपयोग किया गया है।

 

Samsung Independence Day में मिलने वाला ऑफर

सैमसंग की सेल के दौरान प्रीमियम एआई टीवी खरीदने वाले ग्राहक विशेष ऑफर का आनंद ले सकते हैं, जिसमें टीवी मॉडल के हिसाब से 89,990 रुपये का मुफ्त सेरिफ़ टीवी या 47,990 रुपये तक का मुफ्त साउंडबार शामिल है। इसके अतिरिक्त, बड़े टीवी पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर और 2,777 रुपये से शुरू होने वाली आसान ईएमआई भी है, जिसमें 36 महीने तक ईएमआई ऑप्शन उपलब्ध हैं।

 

Samsung Sale में इन वेरिएंट पर ऑफर

सैमसंग के Neo QLED 8K जैसे मॉडल, जिसमें फ्लैगशिप NQ8 AI Gen3 प्रोसेसर शामिल है जो सैमसंग इंडिया के 2024 प्रीमियम AI टेलीविज़न लाइनअप का हिस्सा हैं। इनको इस सेल में सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। वहीं शक्तिशाली NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर वाले टीवी पर छूट है। ये टेलीविज़न मोशन एक्सेलेरेटर 144Hz जैसी सुविधाओं के कारण गेमिंग के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। इनके अलावा ग्राहकों को भारत में OLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी पर भी शानदार डील मिल सकती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें