इंतजार खत्म, कल लॉन्च होगा सैमसंग का स्पेशल एडिशन फोल्डेबल फोन, मिलेगा 200MP कैमरा
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition का इंतजार खत्म। कंपनी 21 अक्टूबर को अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा।
सैमसंग ने हाल ही में एक टीजर शेयर करके अपने नए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition को लॉन्च करने की पुष्टी की है। खुद सैमसंग साउथ कोरिया ने एक वीडियो टीजर पोस्ट करके कंफर्म किया था कि वे 21 अक्टूबर को अपना नया गैलेक्सी डिवाइस लॉन्च करेगी। वीडियो में लिफाफे के अंदर एक पतले फोल्डेबल फोन को दिखाया गया था। कहा जा रहा है कि यह फोन केवल चीन और साउथ कोरिया के बाजारों के लिए एक्सक्लूसिव होगा। अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
यह सैमसंग का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। यह भी कहा जा रहा है कि यह स्टैंडर्ड गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 का स्लिम वर्जन होगा। इसके अलावा, अपकमिंग फोन में कई अपग्रेडेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे।
सैमसंग का वीडियो टीजर
स्पेशल एडिशन फोन में क्या होगा खास
एचटी टेक की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन, स्टैंडर्ड मॉडल का स्लिम वर्जन होगा और कई डिजाइन अपग्रेड के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि फोल्ड होने पर स्पेशल एडिशन की मोटाई केवल 10.6 एमएम होगी। जबकि फोल्ड होने पर स्टैंडर्ड मॉडल की मोटाई 12.1 एमएम है यानी स्पेशल एडिशन 1.5 एमएम पतला होगा। कहा जा रहा है कि इसमें एस पेन सपोर्ट के साथ गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की तरह टाइटेनियम बॉडी भी मिलेगी। स्पेशल एडिशन केवल पतला ही नहीं होगा, बल्कि स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में हल्का भी होगा।
डिस्प्ले पिछले मॉडल से बड़े होंगे
स्पेशल एडिशन के डिस्प्ले साइज में भी बदलाव देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो स्टैंडर्ड मॉडल के 6.3 इंच कवर डिस्प्ले से बड़ा होगा। इसके अलावा, स्पेशल एडिशन 8 इंच के मेन डिस्प्ले के साथ आएगा, जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले 7.6 इंच डिस्प्ले से थोड़ा बड़ा होगा। इसके अलावा, नए मॉडल में राउंड कॉर्नर के अलावा तीन कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।
मिलेगा 200 मेगापिक्सेल मेन कैमरा
कहा जा रहा है कि गैलेक्सी फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x जूम के साथ 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।
यह भी कहा जा रहा है कि स्पेशल एडिशन मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा, जो पहले से बेहतर परफॉर्मेंस एफिशियंसी प्रदान करेगा। इसके अलावा, स्पेशल एडिशन मॉडल में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400 एमएएच बैटरी होगी। पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि इसका प्रोडक्शन भी लिमिटेड होगा, इसके करीब 4 से 5 लाख यूनिट बनाए जाएंगे।
(कवर फोटो क्रेडिट-X)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।