लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखा सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी samsung galaxy z flip 7 geekbench listing reveals processor ahead of launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy z flip 7 geekbench listing reveals processor ahead of launch

लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखा सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी

सैमसंग का नया फ्लिप फोन- गैलेक्सी Z फ्लिप 7 आने वाला है। कंपनी इस फोन को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इसे गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर का खुलासा हो गया है। यह 12जीबी रैम के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on

सैमसंग का नया फ्लिप फोन आने वाला है। कंपनी के इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Flip 7 है। कंपनी इस फोन को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। इसी बीच यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। फोन के गीकबेंच पर लिस्ट होने की जानकारी टिपस्टर @tarunvats33 ने दी है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर का खुलासा हो गया है। लिस्टिंग की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 Exynos 2500 चिपसेट के साथ आएगा।

लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखा सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी

12जीबी रैम के साथ आ सकता है फोन

गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 2356 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8076 पॉइंट मिले हैं। यह प्रोसेसर 10-कोर सेटअप से लैस है। प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से पीछे है। कंपनी यह प्रोसेसर आपको सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में देखने को मिलेगा। सैमसंग का मौजूदा फोन गैलेक्सी S25 इसी प्रोसेसर के साथ आता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 7 को कंपनी 12जीबी रैम और नए Xclipse 950 जीपीयू के साथ लॉन्च कर सकती है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

मिल सकता है 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

फीचर्स की बात करें, तो फोन 4 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8 पर काम करेगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी ऑफर करने वाली है। कंपनी इस फोन को 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस नॉर्ड सीरीज का सबसे फास्ट स्मार्टफोन, गेमर्स के लिए बेहद खास फीचर

फोटोग्राफी के लिऐ आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा देखने को मिल सकता है। बैटरी की बात करें, तो फोन 4000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। एक लीक के अनुसार कैमरा का यह नया फ्लिप फोन तीन कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक, ब्लू शैडो और कोरल रेड में आएगा।

Loading Suggestions...

(Photo: The Verge)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।