Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy tab s10 plus and s10 ultra all wifi and 5g variant price leak check details

लॉन्च से पहले सामने आई गैलेक्सी टैब S10 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत, देखें बजट में है क्या?

सैमसंग अपने दो नए फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन Galaxy Tab S10 series टैबलेट की। इसकी वाई-फाई और 5G दोनों वेरिएंट की कीमत सामने आ गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 01:15 PM
share Share

सैमसंग अपने दो नए फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन Galaxy Tab S10 series टैबलेट की। सीरीज में दो मॉडल - Galaxy Tab S10 Plus और Tab S10 Ultra शामिल होंगे। हालांकि, सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इनके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन सामने आ रहे लीक हमें धीरे-धीरे इसकी झलक दे रहे हैं। अब एक नए लीक ने लॉन्च से पहले ही इनकी कीमत का हिंट दे दिया है। हालांकि यह ऑफिशियल कीमतें नहीं है, लेकिन हम इन्हें देखकर एक अंदाजा जरूरत लग सकते हैं कि यह किस प्राइस रेंज में आएंगे।

दरअसल, Svztechinfo के हवाले से सामने आए एक नए लीक ने गैलेक्सी टैब S10 सीरीज के सभी मॉडलों की कीमत के बारे में बता दिया है। देखें आपके बजट में इसका कौनसा वेरिएंट आ रहा है...

स्टोरेज और कलर ऑप्शन

Tab S10+ और Tab S10 Ultra दोनों दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन - 256GB और 512GB में उपलब्ध होंगे। अल्ट्रा का एक टॉप-एंड वेरिएंट भी होगा, जो 1TB स्टोरेज के साथ आएगा। कलर की बात करें तो, इसमें ग्रे और सिल्वर जैसे क्लासिक कलर ऑप्शन ही मिलेंगे।

इतनी होगी अलग-अलग मॉडल की कीमत

अब बात करते हैं कीमत की। लीक से स्विस प्राइसिंग (CHF) में कीमत का पता चलता है जिसे आसानी से समझने के लिए यूरो (EUR) और भारतीय रुपये (INR) में बदला गया है।

Galaxy Tab S10+ Wi-Fi

इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1179 (यानी करीब 1260 यूरो या करीब 1,17,363 रुपये) है।

इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1299 (यानी करीब 1390 यूरो या करीब 1,29,309 रुपये ) है।

Galaxy Tab S10+ 5G

इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1319 (यानी करीब 1410 यूरो या करीब 1,31,307 रुपये) है।

इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1419 (यानी करीब 1517 यूरो या करीब 1,41,262 रुपये) है।

Galaxy Tab S10 Ultra Wi-Fi

इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1399 (यानी करीब 1496 यूरो या करीब 1,39,271 रुपये) है।

इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1519 (यानी करीब 1624 यूरो या करीब 1,51,217 रुपये) है।

इसके 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1829 (यानी करीब 1956 यूरो या करीब 1,82,039 रुपये) है।

Galaxy Tab S10 Ultra 5G

इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1549 (यानी करीब 1657 यूरो या करीब 1,54,170 रुपये) है।

इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1669 (यानी करीब 1785 यूरो या करीब 1,66,114 रुपये) है।

इसके 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CHF 1979 (यानी करीब 2116 यूरो या करीब 1,96,968 रुपये) है।

जैसा कि एक फ्लैगशिप सीरीज से उम्मीद की जाती है, गैलेक्सी टैब S10 लाइनअप सस्ता नहीं है। 256GB स्टोरेज वाले Tab S10+ वाई-फाई की शुरुआती कीमत €1,000 से ऊपर आराम से बैठती है, जो इसे प्रीमियम टैबलेट कैटेगरी में रखती है।

टैब S10 अल्ट्रा और भी आगे बढ़ जाता है, जो कई ग्राहकों को निराश कर सकती है। हालांकि, जैसे हम ईपर बता चुके हैं कि ऑफिशियल कीमतें नहीं है बल्कि लीक कीमतें है, ऐसे में हमें कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें