Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s24 fe spotted on bis india launch expected soon

बवाल मचाने आ रहा Samsung का यह नया फोन, मिलेगा धांसू कैमरा और डिस्प्ले, डिजाइन भी शानदार

सैमसंग का अपकमिंग फोन गैलेक्सी S24 FE BIS पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग से यह कन्फर्म है कि फोन की एंट्री भारत में भी होने वाली है। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 05:57 AM
share Share

सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy S24 FE है। फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। हाल में सैमसंग के इस नए फोन का सपोर्ट पेज लाइव हुआ था और इसके स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए थे। कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच यह फोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट हो गया है। BIS लिस्टिंग से यह कन्फर्म है कि फोन भारत में लॉन्च होने वाला है।

BIS लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-S721B/DS है। फोन का यही म़डल नंबर सैमसंग के सपोर्ट पेज पर भी लाइव है। BIS लिस्टिंग में फोन के हार्डवेयर और डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं डीटेल।

सैमसंग

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग के इस फोन का डिजाइन गैलेक्सी S24 जैसा ही होगा। बताया जा रहा है कि फोन का डिस्प्ले भी गैलेक्सी S24 जैसा ही रहने वाला है। कंपनी इस फोन को 5 कलर ऑप्शन- ग्रीन, येलो, ग्रेफाइट, ब्लू और सिल्वर/वाइट में लॉन्च कर सकती है। दूसरी लीक्स और गीकबेंच लिस्टिंग की मानें, तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Xclipse 940 GPU के साथ Exynos 2400e चिपसेट दे सकती है। फोन की रैम कम से कम 8जीबी रहने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकता है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 3x जूम वाला टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़े:सैमसंग ने फिर कराई मौज, अब यह 5G फोन हुआ ₹6 हजार सस्ता, तगड़ा एक्सचेंज ऑफर

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। कंपनी इस फोन में 4565mAh की बैटरी देने वाली है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.1.1 पर काम करेगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में गैलेक्सी AI फीचर्स भी देने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें