Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S24 FE price tipped and it will offer galaxy s24 series features in a cheaper price

सस्ते में Galaxy S24 सीरीज के फीचर्स, लीक हो गई Samsung Galaxy S24 FE की कीमत

टेक कंपनी सैमसंग का नया फैन एडिशन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE जल्द लॉन्च हो सकता है। इस डिवाइस की कीमत से जुड़ी नई जानकारी लीक हुई है और कुछ फीचर्स भी लीक्स में दिखे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 07:40 AM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung उन यूजर्स के लिए फैन एडिशन (FE) डिवाइस लेकर आती है, जो ज्यादा कीमत होने के चलते फ्लैगशिप लाइनअप नहीं खरीद पाते हैं। इस साल कंपनी Galaxy S24 FE को पिछले Galaxy S23 FE के सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है। इस डिवाइस के डिजाइन और रेंडर्स पहले ही सामने आए थे और अब इसकी कीमस से जुड़े संकेत मिले हैं। सामने आया है कि Galaxy S24 FE की कीमत Galaxy S23 FE के मुकाबले ज्यादा होगी लेकिन यह फ्लैगशिप लाइनअप के मुकाबले सस्ते में नए फीचर्स देगा।

लीक्स में सामने आया था कि Galaxy S24 FE को यूरोपियन मार्केट में Galaxy S23 FE से ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अब संकेत मिले हैं कि यही बात US मार्केट के लिए भी लागू होगी। Smartprix ने अपनी रिपोर्ट में टिप्सटर Steve H.McFly के साथ कोलैबरेशन में बतााया है कि अमेरिकी मार्केट में Galaxy S24 FE की कीमत 649 डॉलर (करीब 54,200 रुपये) से शुरू होगी। यह कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की हो सकती है।

ये भी पढ़े:सबसे बड़ी डील! पूरे ₹55 हजार की छूट पर 1.25 लाख रुपये में लॉन्च Samsung फोन

इतनी हो सकती है Galaxy S24 FE की कीमत

बाकी वेरियंट्स की कीमत का जिक्र करें तो Galaxy S24 FE का 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 709 डॉलर (करीब 59,200 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। पिछले लीक्स में दावा किया गया था कि यूरोप में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Galaxy S24 FE वेरियंट की कीमत 799 यूरो (करीब 74,100 रुपये) हो सकती है। ऐसे में अमेरिका में पिछले FE मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 50 डॉलर (करीब 4,200 रुपये) और यूरोप में 100 यूरो (करीब 9,200 रुपये) ज्यादा हो सकती है।

Galaxy S24 FE के संभावित स्पेसिफिकेशंस

संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा लेयर मिल सकती है और इसमें कंपनी का इन-हाउस Exynos 2400e प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा नए सैमसंग डिवाइस में 4,565mAh क्षमता वाली बैटरी 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग ऑफर कर सकता है। हालांकि, डिजाइन के मामले में इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़े:भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन ₹10 हजार से कम में, Samsung ने चौंकाया

कैमरा की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है और इसमें 12MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस डिवाइस को पांच कलर ऑप्शंस- ब्लू, ग्रीन, ग्रेफाइट, सिल्वर/वाइट और यलो में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें