Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s23 ultra featuring 200mp camera available with heavy discount in amazon prime day sale

Amazon Prime Day Sale: 200MP कैमरे वाला Samsung फोन हुआ 45 हजार रुपये सस्ता, नई कीमत ने सबको चौंकाया

Amazon Prime Day Sale: 21 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से करीब 45 हजार रुपये कम हो गई है। आपको इस फोन पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल सकता है।

Amazon Prime Day Sale: 200MP कैमरे वाला Samsung फोन हुआ 45 हजार रुपये सस्ता, नई कीमत ने सबको चौंकाया
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 05:59 AM
हमें फॉलो करें

अमेजन इंडिया पर प्राइम डे सेल चल रही है। 21 जुलाई तक चलने वाली इस धमाकेदार सेल में 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले पावरफुल फोन- Samsung Galaxy S23 Ultra को आप करीब 45 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत लॉन्च के वक्त 1,24,990 रुपये थी। अमेजन की प्राइम डे सेल में आप इस फोन को 44,491 रुपये के डिस्काउंट के बाद 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।

कंपनी इस फोन पर 55,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सेल में इस फोन पर करीब 4 हजार रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप सैमसंग के इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Amazon Prime Day Sale

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में आपको 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दे रही है।

वाह! वॉट्सऐप ने फिर किया कमाल, अब चैटिंग के लिए आया यह जबरदस्त फीचर

इनमें 200 मेगापिक्सल के OIS मेन लेंस के साथ एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो, एक 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

(Photo: unbox)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें