Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy m55s 5g spotted on bis india launch expected soon know details

Samsung का नया फोन, 8जीबी रैम के साथ मिलेगा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, कैमरा भी शानदार

सैमसंग गैलेक्सी M55s जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। फोन BIS पर लिस्ट हो गया है। फोन का मॉडल नंबर SM-M558B/DS है। यह फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है।

Samsung का नया फोन, 8जीबी रैम के साथ मिलेगा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, कैमरा भी शानदार
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 03:02 AM
हमें फॉलो करें

सैमसंग के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy M55s है। लॉन्च से पहले यह फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। साथ ही यह BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी लिस्ट हो गया है। इससे यह तय है कि फोन की एंट्री भारत में भी होने वाली है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-M558B/DS है। हाल में इस फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। गीकबेंच की मानें, तो यह फोन ऐंड्रयड 14 ओएस पर काम करेगा। फोन के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को गैलेक्सी M55 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं गैलेक्सी M55 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी M55 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह Infinity-O डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।

वीवो के नए फोन, रियर में 50MP के तीन कैमरे, सेल्फी कैमरा भी 50MP का

इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें