Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M06 5G available under rupees 7500 in amazon great indian festival diwali special deal

दिवाली स्पेशल डील में Samsung के 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 7500 रुपये से कम हुई कीमत

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल डील में सैमसंग गैलेक्सी M06 5G पर तगड़ी डील दी जा रही है। यह फोन 7500 रुपये से कम में मिल रहा है। इसे आप कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। फोन का मेन कैमरा 50MP का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Oct 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
दिवाली स्पेशल डील में Samsung के 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 7500 रुपये से कम हुई कीमत

बजट सेगमेंट में सैमसंग का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की दिवाली स्पेशल डील में आपके लिए तगड़ा ऑफर है। यह ऑफर Samsung Galaxy M06 5G पर दिया जा रहा है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरन स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन पर 7499 रुपये का मिल रहा है। आप इस डिवाइस को 374 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। आप इस फोन को 364 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन एक्सचेज ऑफर के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीश, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M06 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी M06 5G में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को के साथ आता है। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:दिवाली की सबसे बंपर डील, ₹4590 में मिल रहा वॉशिंग मशीन, टीवी मात्र ₹5999 का

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की जहां तक है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सामने आए वीवो के नए फोन के स्पेसिफिकेशन, मिलेगा 200MP कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।