Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy m05 available at just rupees 6449 in amazon deal know offer details

खुशखबरी! मात्र 6449 रुपये में मिल रहा सैमसंग का यह जबर्दस्त फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

संक्षेप: सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के फोन पर तगड़ी डील दी जा रही है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत लॉन्च से समय 7999 रुपये थी। ऑफर में यह फोन मात्र 6449 रुपये में आपका हो सकता है। 

Tue, 9 Sep 2025 05:05 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

एंट्री लेवल सेगमेंट में सैमसंग का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की धांसू डील को आप मिस नहीं कर सकते। यह धांसू डील Samsung Galaxy M05 पर दी जा रही है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत लॉन्च से समय 7999 रुपये थी। अब यह फोन अमेजन इंडिया पर 6499 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 50 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ फोन 6449 रुपये में आपका हो सकता है। फोन पर कंपनी 324 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।

खुशखबरी! मात्र 6449 रुपये में मिल रहा सैमसंग का यह जबर्दस्त फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M05 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी M05 में आपको 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है।

ये भी पढ़ें:जियो के बेहद सस्ते प्लान, मिलेगा 25GB तक डेटा, कीमत 19 से 140 रुपये के बीच

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया। ओएस की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI Core 6.0 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।