32GB रैम और 300 से ज्यादा AI फीचर, गजब का लैपटॉप लाया सैमसंग, इतनी है कीमत
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने Galaxy Book5 Pro 360 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है, जो नई गैलेक्सी बुक 5 सीरीज की शुरुआत और कोपायलट+ पीसी तकनीक की शुरुआत है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने Galaxy Book5 Pro 360 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है, जो नई गैलेक्सी बुक 5 सीरीज की शुरुआत और कोपायलट+ पीसी तकनीक की शुरुआत है। नए लैपटॉप में 32GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में पेन सपोर्ट भी मिलता है और पेन बॉक्स में ही बंडल किया गया है। इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ कई दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं सैमसंग के नए लैपटॉप के बारे में सबकुछ...
Galaxy Book5 Pro 360 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 में 16.0 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें WQXGA+ रिजॉल्यूशन 2880×1800 पिक्सेल है। यह 500 निट्स की HDR ब्राइटनेस, 120% DCI-P3 कलर वॉल्यूम और विजन बूस्टर तकनीक के साथ 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।
इसे खासतौर से पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका डाइमेंशन 355.4x252.2x12.8 एमएम है यानी यह केवल 12.8 एमएम पतला है और इसका वजन केवल 1.69 किलोग्राम है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज 2) और इंटेल एआरसी ग्राफिक्स से लैस है, जो 47 TOPs एनपीयू और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में 17% सुधार करता है।
100 से ज्यादा ऐप्स में 300+ AI फीचर्स
गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए 100 से ज्यादा ऐप्स में 300 से ज्यादा AI-बेस्ड फीचर्स का सपोर्ट प्रदान करता है। यह 16GB या 32GB मेमोरी और 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है।
फास्ट चार्जिंग और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक
कनेक्टिविटी के लिए, लैपटॉप में ब्लूटूथ v5.4 और वाई-फाई 7 के साथ-साथ यूएसबी-ए (3.2), एचडीएमआई 2.1, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक माइक्रो एसडी स्लॉट और एक हेडफोन आउट/माइक्रोफोन-इन कॉम्बो शामिल हैं। इसमें 76Wh की बैटरी है जो 25 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक और 65W यूएसबी टाइप-सी एडॉप्टर के साथ सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आ गया Android 15, आपके स्मार्टफोन में कब मिलेगा? गूगल ने बताया सबकुछ
वीडियो कॉलिंग के लिए HD वेब कैमरा
लैपटॉप में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में हाई-डेफिनेशन वीडियो के लिए 2 मेगापिक्सेल कैमरा, डुअल माइक्रोफोन और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर शामिल हैं। यह विंडोज 11 होम पर चलता है और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और बिल्ट-इन विंडोज प्रोटेक्शन जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है।
गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 में माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर अपने गैलेक्सी फोन की स्क्रीन को पीसी पर देख सकते हैं और गूगल के साथ सर्किल टू सर्च, चैट असिस्ट और लाइव ट्रांसलेट जैसे एआई फीचर्स का यूज कर सकते हैं।
इतन है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है और कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूके और यूएस समेत चुनिंदा बाजारों में इस महीने से सैमसंग डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इसके 16GB+512GB की कीमत GBP 1,699 (USD 2,228 यानी करीब 1,87,060 रुपये) है, जबकि 32GB+1TB की कीमत GBP 1,899 (USD 2,490 यानी करीब 2,09,080 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।