Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A06 Silently Launched in India price 9999 rupees get 50MP camera 5000mah battery

9,999 रुपये में आया Samsung का नया बजट फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, दमदार प्रोसेसर

Samsung Galaxy A06 Launched: सैमसंग ने चुपचाप भारत में अपने नए गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A06 एक किफायती फोन है जिसमें डुअल कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी की गई है।

9,999 रुपये में आया Samsung का नया बजट फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, दमदार प्रोसेसर
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 11:35 AM
हमें फॉलो करें

Samsung Galaxy A06 Launched: सैमसंग ने आज चुपचाप भारत में अपने नए गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी A06 को कंपनी के बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। इससे पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। सैमसंग गैलेक्सी A06 एक किफायती स्मार्टफोन है जिसमें 4G LTE कनेक्टिविटी, डुअल कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी की गई है।

 

Samsung Galaxy A06 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी A06 हल्के नीले, काले और सुनहरे रंग में पीछे की तरफ वर्टिकल टेक्सचर डिज़ाइन के साथ उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। गैलेक्सी A06 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

  • इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की 11,499 रुपये है।

गैलेक्सी A सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन अभी सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में यह प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता हुआ, Oneplus 12 सीरीज का फोन, कंपनी ने कम की कीमत

Samsung Galaxy A06 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी A06 में HD+ रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच IPS LCD पैनल है। सैमसंग गैलेक्सी A06 को मीडियाटेक हेलियो G85 SoC के साथ 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी है। डुअल कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

 

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1 पर चलता है। फोन दो ओएस अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। ये फोन सैमसंग नॉक्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ आता है।

ये है 120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता OnePlus फोन, मिलती है स्मूद स्क्रीन

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें