Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung and oneplus offering up to rupees 20000 off on these phone offer on company official website

20 हजार रुपये तक सस्ते हुए OnePlus और Samsung के ये फोन, कंपनी की साइट पर धाकड़ डील

यह ऑफर दोनों कंपनियों के फोल्डेबल फोन- Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open के लिए है। इन फोन को आप 20 हजार रुपये तक के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आप इन डिवाइसेज को आकर्षक एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

20 हजार रुपये तक सस्ते हुए OnePlus और Samsung के ये फोन, कंपनी की साइट पर धाकड़ डील
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 02:41 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। यह ऑफर दोनों कंपनियों के फोल्डेबल फोन- Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open के लिए है। इन फोन को आप 20 हजार रुपये तक के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वनप्लस जियो यूजर्स को 15 हजार रुपये तक के बेनिफिट भी दे रहा है। आप इन डिवाइसेज को आकर्षक एक्सचेंज बोनस के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील के बारे में।

वनप्लस ओपन
16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 139,999 रुपये है। बैंक ऑफर में यह फोन 20 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। अगर आप जियो यूजर हैं, तो 699 रुपये के जियो प्लस पोस्टपेड प्लान में आपको 15000 रुपये के बेनिफिट मिलेंगे। कंपनी इस फोन पर 8 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 7.82 इंच का 2K Flexi Fluid LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इसका आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच का है।

वनप्लस

दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा, 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दे रही है। फोन के इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल और आउटर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 4800mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5
फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 164999 रुपये है। कंपनी इस फोन पर 15 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे ही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

नए यूजर्स के लिए जियो के तीन जबर्दस्त प्लान, 2 साल अमेजन प्राइम फ्री

सैमसंग के इस फोन में आपको 7.6 इंच का QXGA+ डाइनैमिक मेन डिस्प्ले दे रही है। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 6.2 इंच का है। दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें दी गई बैटरी 4400mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें