Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़गैजेट्स रिव्यूRealme GT Neo 2 Review Great in display and gaming will the camera also do wonders - Tech news hindi

Realme GT Neo 2 Review: डिस्प्ले और गेमिंग में शानदार, क्या कैमरा भी करेगा कमाल?

रियलमी ने पिछले दिनों भारत में अपना Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन उतारा है। यह कंपनी के रियलमी जीटी नियो (भारत में  एक्स7 मैक्स के नाम से आया) का अपग्रेड वर्जन है। नए डिवाइस में 120Hz AMOLED...

Vishal Kumar विशाल अहलावत, नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 04:52 PM
हमें फॉलो करें

रियलमी ने पिछले दिनों भारत में अपना Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन उतारा है। यह कंपनी के रियलमी जीटी नियो (भारत में  एक्स7 मैक्स के नाम से आया) का अपग्रेड वर्जन है। नए डिवाइस में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 65W फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। फोन का सीधा मुकाबला Mi 11X, iQOO 7 और OnePlus Nord 2 जैसे डिवाइसेस के साथ है। कुछ दिन इस्तेमाल के बाद हम इसका रिव्यू ले आए हैं। 

Realme GT Neo 2 का डिस्प्ले और डिजाइन
स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- नियो ब्लैक, नियो ब्लू और नियो ग्रीन में आता है। हमें मैट फिनिश वाला ब्लैक कलर वेरिएंट भेजा गया है। आगे से दिखने में यह बाकी रियलमी फोन जैसा ही है। फ्रंट में कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके दो लेंस बड़े साइज में और एक लेंस छोटे साइज का है। साथ में दो LED फ्लैश मिलती हैं। नीचे की तरफ सिम ट्रे, माइक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलता है। राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसमें 6.62 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में 600Hz टच सैंपलिंग रेट भी है और इसमें HDR10+ सपोर्ट है। यह डिस्प्ले वीडियो देखने से लेकर गेमिंग तक, शानदार एक्सपीरियंस देता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता, जो थोड़ा निराशाजनक लगता है। फोन के बॉक्स में आपको डिवाइस, 65वॉट चार्जर, चार्जिंग केबल और केस मिलता है। 

Realme GT Neo 2 की परफॉर्मेंस
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी जीटी नियो 2 एंड्रॉयड 11 पर चलता है, जो रियलमी यूआई 2.0 स्कीन पर बेस्ड है।  हुड के तहत, Realme GT Neo 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट है, साथ ही 12GB तक रैम है। फोन 7GB तक वर्चुअल मेमोरी (डायनेमिक रैम एक्सपेंशन) को भी सपोर्ट करता है जो एक बेहतर मल्टीटास्किंग अनुभव देने के लिए अनिवार्य रूप से इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करता है।

स्मार्टफोन आपके रोज के टास्क आसानी से निपटा देता है। आपको किसी तरह की रुकावट महसूस नहीं होती। इसमें ढेर सारे थर्ड पार्टी और Realme ऐप प्री-लोडेड मिलते हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर को आप अन-इंस्टॉल कर सकते हैं। फोन को खास तौर पर गेमिंग के लिए लाया गया है। आप फुल ग्राफिक्स पर हाई-एंड गेम खेल पाते हैं। GT mode चालू करने पर टच रेस्पॉन्स और गेमिंग परफॉर्मेंस और भी शानदार हो जाती है। हीटिंग कंट्रोल करने के लिए इसमें खास कूलिंग फीचर भी मिलता है। 

Realme GT Neo 2 का कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए Realme GT Neo 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। औसत फोटोग्राफी के लिए यह फोन किसी तरह की समस्या नहीं करता। हालांकि अगर आप सिर्फ फोटोग्राफी के लिए फोन लेना चाहते हैं, तब मार्केट में कई दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं। 

दिन की रोशनी में प्राइमरी कैमरा हाई कंट्रास्ट के साथ अच्छी तस्वीरें लेता है। हालांकि लिमिटेड डायनामिक रेंज होने के चलते आप नैचुरल कलर की उम्मीद नहीं कर सकते। 

कम रोशनी और इनडोर कंडिशन में कैमरा औसत रिजल्ट देता है। हालांकि इसमें अलग से Night Mode भी मिलता है। 

पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें लेने पर जो बैकग्राउंड ब्लर मिलता है, वह कुछ लोगों को पसंद आ सकता है और कुछ को नहीं भी। 

फोन के जरिए आप नॉर्मल और पोर्ट्रेट दोनों मोड्स में सेल्फी ले पाते हैं। इसमें एक खास Street mode भी दिया गया है, जो तस्वीरों को थोड़ा ड्रमैटिक इफेक्ट देता है। 

Realme GT Neo 2 की बैटरी
Realme GT Neo 2 में 5,000mAh की बैटरी है जो 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस तकनीक के जरिए फोन करीब 40 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो जाता है। दिनभर के रेग्युलर टास्क करने पर फोन आसानी से डेढ़ दिन तक चलता है। जबकि एक घंटे के गेमिंग के साथ, आपको एक दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। 

हमारा Verdict
कीमत को देखते हुए Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में अच्छा डिस्प्ले, बढ़िया परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग के साथ शानदार बैटरी लाइफ मिलती है। फोन का कैमरा बहुत सुपर तो नहीं है, लेकिन अपना काम बखूबी करता है। इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो गेमर्स और युवा खरीदारों को आकर्षित करेंगे। हालांकि इसका मुकाबला Mi 11X, iQOO 7 और OnePlus Nord 2 जैसे फोन्स के साथ है। .जो लोग अच्छे डिस्प्ले और डिज़ाइन के साथ एक तेज़ गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, उनके लिए यह Realme डिवाइस अच्छा रहेगा। 

ऐप पर पढ़ें