Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance promises Jio Brain AI service and AI Ready data centers in India in 47th AGM

AI में बजेगा जियो का डंका, JioBrain के अलावा AI-रेडी डाटा सेंटर भी तैयार

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। कंपनी ने Jio Brain AI प्लेटफॉर्म के अलावा AI रेडी डाटा सेंटर्स भी सेटअप करने जा रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 09:54 AM
share Share

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 47वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं और टेलिकॉम मार्केट में धमाल मचाने के बाद आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव की शुरुआत करने जा रहा है। कंपनी ने Jio Brain AI टूल प्लेटफॉर्म की जानकारी तो इस AGM में दी है, साथ ही AI-रेडी डाटा सेंटर तैयार करने का वादा भी किया गया है।

मशीन लर्निंग और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए जियो अब अपनी 5G इंटीग्रेटेड सेवा के साथ अलग-अलग इंडस्ट्रीज में AI के इस्तेमाल पर काम करेगा। नए प्लेटफॉर्म को Jio Brain नाम से पेश किया गया है और इसे मोबाइल-रेडी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के तौर पर पेश किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म जेनरेटिव AI टूल्स इस्तेमाल करने का मौका इंडस्ट्रीज और एंटरप्राइजेस को मिलेगा।

ये भी पढ़े:केवल ₹175 वाले रीचार्ज में 10+ OTT एकदम FREE, ये JioTV Premium प्लान बेस्ट

क्लाउड सिस्टम आधारित Jio Brain

रिलायंस जियो लंबे वक्त से Jio Brain पर काम कर रहा था और कंपनी के सीनियर VP आयुष भटनागर की मानें तो इसे करीब दो-तीन साल लंबी रिसर्च के बाद डिवेलप किया गया है। इसे लंबे वक्त तक हुई टेस्टिंग के बाद 5G इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पेश किया गया है और इस क्लाउड बेस्ड सेवा में 500 से ज्यादा REST API और Data API शामिल हैं।

ये भी पढ़े:जियो ग्राहकों को तोहफा, फ्री मिलेगा 100GB स्टोरेज, कहीं से भी कर सकेंगे एक्सेस

दावा है कि Jio Brain में शामिल APIs की मदद से कस्टम मशीन लर्निंग टूल्स शामिल किए जा सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसके जरिए एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट जैसे सेक्टर्स में AI का इस्तेमाल आसान हो जाएगा।

 

ये भी पढ़े:30 दिनों के लिए FREE में WiFi दे रहा है Jio, खास ऑफर के साथ ऐसे मिलेगा फायदा

जामनगर में बनेंगे AI-रेडी डाटा सेंटर्स

रिलायंस ने बताया है कि कंपनी गुजरात के जामनगर में गीगावाइट स्केल के AI रेडी डाटा सेंटर्स सेटअप करेगी और यह कंपनी की ग्रीन एनर्जी से पावर्ड होगा। कंपनी ने कहा है कि इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में AI इंटरफेरेंस फैसेलिटीज भी तैयार की जाएंगी। इस तरह AI से जुड़े टूल्स की बढ़ती डिमांड पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें