Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio creates new record JioBharat Captures 1000 rupees 4G smartphone Market

Jio ने कर दी चीनी फोन्स की छुट्टी, 1000 रुपये से कम के सेगमेंट में बना राजा

रिलायंस जियो ने 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट में अपनी खास जगह बना ली है। कंपनी के 4G फोन JioBharat को इस रेंज में काफी पसंद किया गया है। जियोभारत 4जी मोबाइल देश के 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए वरदान साबित हुआ है।

Jio ने कर दी चीनी फोन्स की छुट्टी, 1000 रुपये से कम के सेगमेंट में बना राजा
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:26 AM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो ने 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट में अपनी खास जगह बना ली है। कंपनी के 4G फोन JioBharat को इस रेंज में काफी पसंद किया गया है। जियोभारत 4जी मोबाइल देश के 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए वरदान बन कर आया है। 2जी और 3जी इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़ से अधिक ग्राहक जियोभारत के जरिए 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट की 50 फीसदी हिस्सेदारी जियोभारत ने कब्जा ली है। हाल ही में जारी रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

 

JioBharat की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स

JioBharat 4G फोन की कीमत 999 रुपये है। यह फोन जियो की अधिकारिक साइट और अमेजन से ख़रीदा जा सकता है। जियोभारत फोन को आप बस 123 रुपये में रिचार्ज करा सकते हैं। अभी जब सभी टैरिफ प्लान मंहगे हुए तब भी जियोभारत के प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

जियोभारत 4G की खासियत की बात करें तो यह एलटीई कनेक्टिविटी वाला एक किफायती फीचर फोन है। फोन में T9-स्टाइल कीपैड है। फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 128GB तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

 

फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP (VGA) का रियर कैमरा मिलेगा। जियो ने जियो भारत फोन को 1000mAh की बैटरी से लैस किया है। इस फोन में आपको 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है। फोन में JioPay है, जिससे जरिए आप फोन से UPI पेमेंट भी कर सकते हैं। फोन मनोरंजन के लिए JioCinema और JioSaavn ऐप्स और FM रेडियो भी मिलता है।

 

25 करोड़ देशवासी फीचर फोन यूजर्स

बता दें कि देश में रहने वाले 25 करोड़ के करीब उपभोक्ता अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियोभारत मोबाइल की वजह से 2जी और 3जी से निकल कर 4जी से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की तादाद तेजी से बढ़ रही है और देश में डिजिटल खाई को पाटने में मदद मिल रही है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें