12 इंच डिस्प्ले वाला 5G टैबलेट अब भारत में मचाएगा धूम, Dolby Atmos साउंड के साथ मिलेगी 33 दिन की बैटरी लाइफ
Redmi Pad Pro 5G tablet में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करने वाला 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। कंपनी का यह डिस्प्ले Redmi Pad से 33% बड़ा है।
रेडमी 29 जुलाई को भारत में अपना Redmi Pad Pro 5G tablet लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस टैबलेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। नया टैब 5G सपोर्ट के साथ आ रहा है। टैब में बड़े डिस्प्ले के साथ 10 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि टैब को भारत में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, टैब की माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जिसमें इसमें मिलने वाले खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...
33 फीसदी बड़ा डिस्प्ले
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि अपकमिंग टैब में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करने वाला 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। कंपनी का यह डिस्प्ले Redmi Pad से 33% बड़ा है। बता दें कि Redmi Pad टैब 10.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
4 महीने में ही सस्ता हुआ कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G Realme फोन, इतनी रह गई कीमत
डोल्बी एटमॉस और विजन
साथ ही दमदार साउंड के लिए, टैब में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप मिलेगा। टैबलेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि इसमें 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 33 से भी ज्याद दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
दो कलर में आएगा टैबलेट
अब शाओमी ने इसके कलर ऑप्शन को भी टीज कर दिया है। नया टैब दो कलर ऑप्शन - क्विक सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि टैब कीबोर्ड और पेन का भी सपोर्ट करेगा। यह टैबलेट शाओमी के हाइपरओएस पर चलेगा, जिसमें होम स्क्रीन+ और क्रॉस-डिवाइस नोट ऐप फोटो, शेयर्ड क्लिपबोर्ड और नेटवर्क सिंकिंग जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।
लॉन्च इवेंट में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया जाएगा। उम्मीद है कि यह टैबलेट Xiaomi के ऑफिशियल चैनलों और रिटेल पार्टनर्स के जरिए बेचा जाएगा।
पूरे 84 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा, यह प्लान ₹500 से भी सस्ता
रेडमी इंडिया का ट्वीट
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।