Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi pad pro 5g and redmi pad se 4g launched in india know features and specifications

10000mAh तक की बैटरी वाले नए पैड, मिलेगा तगड़ा डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड का मजा

कंपनी के इन लेटेस्ट टैब का नाम- Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G है। कंपनी ने इन पैड को बजट और मिड-रेंज सेंगमेंट में लॉन्च किया है। इनमें 10000mAh तक की बैटरी के साथ तगड़ा डिस्प्ले और प्रोसेसर दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on
10000mAh तक की बैटरी वाले नए पैड, मिलेगा तगड़ा डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड का मजा

रेडमी (Redmi) ने इंडियन मार्केट में अपने नए टैबलेट्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट टैब का नाम- Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G है। कंपनी ने इन पैड को बजट और मिड-रेंज सेंगमेंट में लॉन्च किया है। पैड SE 4G के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। बैंक ऑफर में इस पैड को आप 1 हजार रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं।

रेडमी पैड प्रो 5G की बात करें, तो इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। ICICI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को पैड पर 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इसी तरह इस पैड का 256जीबी वाला वेरिएंट 26,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। ICICI और HDFC बैंक के ग्राहकों को पैड का यह वेरिएंट भी 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगा। इसके बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है।

रेडमी पैड प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस पैड मे गोरिल्ला ग्लास 3 भी दे रही है। पैड 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पैड में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दे रही है। इसकी बैटरी 10000mAh की है, जो 33 वॉट के चार्जर के साथ आती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए पैड में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको क्वॉड स्पीकर सेटअप और डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। इस पैड की सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:फोटो एडिटिंग के लिए ये AI ऐप सबसे जबरदस्त, फ्री में होगा काम, गजब हैं फीचर

रेडमी पैड SE के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी का यह पैड 8.7 इंच के HD LCD पैनल के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस पैड में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए पैड में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है। पैड में आपको 6650mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें