Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 15 4g will offer 108mp camera and 7000mah batter price also leaked ahead of launch

108MP कैमरा और 7000mAh की बैटरी वाला नया फोन, लॉन्च से पहले कीमत भी लीक, लुक भी धांसू

संक्षेप: रेडमी का यह फोन इटली के एक रिटेलर Epto की वेबसाइट पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस होगा। साथ ही फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है।

Sat, 26 July 2025 12:02 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रेडमी मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम Redmi 15 (4G) है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर @Sudhanshu1414 और Xpertpick ने इस फोन के बारे में अहम जानकारियों को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। एक्सपर्ट पिक की रिपोर्ट के अनुसार फोन इटली के एक रिटेलर Epto पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। साथ ही इसमें फोन की कीमत और इसके डिजाइन को भी देखा जा सकता है। आइए जानत हैं डीटेल।

108MP कैमरा और 7000mAh की बैटरी वाला नया फोन, लॉन्च से पहले कीमत भी लीक, लुक भी धांसू

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

रिपोर्ट के और EPTO लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का IPS LCD देने वाली है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इस प्रोसेसर का नाम अभी सामने नहीं आया है। यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह फोन 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। रियर पैनल पर ऑफर किए जाने वाले दूसरे कैमरे के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। ओएस की बात करें, तो रेडमी का यह अपकमिंग 4G फोन ऐंड्रयड 15 पर बेस्ड Hyper OS 2.0 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग देने वाली है। फोन के डाइमेंशन की बात करें, तो यह 171 x 82 x 8.6mm है। इसका वजन 224 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग देने वाली है।

ये भी पढ़ें:180 दिन चलने वाला गजब प्लान, 16 ओटीटी और कॉलिंग फ्री, डेली खर्च ₹14 से भी कम

इतनी होगी कीमत

रिटेलर की वेबसाइट पर फोन का 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट लिस्ट है। इसकी कीमत €184.90 (करीब 18769 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, सैंडी पर्पल और टाइटन ग्रे में आएगा।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।