खुशखबरी! 12,999 रुपये में आया Redmi का 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी वाला 'बाहुबली' 5G फोन
Redmi 13 5G Launched: Xiaomi ने 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपना बढ़िया कैमरा और बैटरी वाला स्मार्टफोन Redmi 13 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,030mAh की बैटरी मिलेगी।
Redmi 13 5G Launched: बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। Redmi 13 5G को भारत में कंपनी की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर लॉन्च कर दिया है। यह भारत में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सीलेरेटेड एडिशन) चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। Redmi 13 5G में 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी है।
Redmi 13 5G की भारत में कीमत
भारत में Redmi 13 5G को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। Redmi 13 5G के 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है, तो वहीं 8GB + 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। स्मार्टफोन हवाईयन ब्लू, ब्लैक डायमंड और ऑर्किड पिंक कलर में आया है।
नए लॉन्च किए गए Redmi 13 5G को 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से ई-कॉमर्स साइट Amazon और mi.com के जरिये सेल किया जाएगा। फोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये की एक्सचेंज छूट का फायदा मिलेगा।
Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi 13 5G फोन Xiaomi की हाइपरओएस स्किन के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.79-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम के 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi 13 5G सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर और f/1.75 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। कंपनी का कहना है कि प्राइमरी कैमरा 3x इन-सेंसर ज़ूम ऑफर करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए, इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जो डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट में स्थित है।
Redmi 13 5G में आपको 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन डेटा ट्रांसफर और 5,030mAh की बैटरी को 33W पर चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से भी लैस है। Redmi 13 5G के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।