120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता 5G रेडमी फोन, कीमत ₹12999; इसमें 108MP कैमरा भी
स्मूद डिस्प्ले वाला 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला फोन चाहिए तो Redmi 13 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि Redmi 13 5G भारत में शाओमी का सबसे सस्ता 120Hz डिस्प्ले वाला फोन है।
स्मूद डिस्प्ले वाला 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला फोन चाहिए तो Redmi 13 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि Redmi 13 5G भारत में शाओमी का सबसे सस्ता 120Hz डिस्प्ले वाला फोन है। इसे हाल ही में कंपनी ने अपने किफायती 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें प्रीमियम क्रिस्टल डिजाइन है और यह शाओमी के नए हाइपरओएस यूजर इंटरफेस के साथ लॉन्च होने वाला रेडमी लाइनअप का पहला स्मार्टफोन भी है। आइए भारत में Redmi 13 5G के कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं..
मिल रहा 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट
Redmi 13 5G अलग-अलग रैम के हिसाब से दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इसे अमेजन, शाओमी के ऑनलाइन स्टोर और पार्टनल ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहा हैं, जिनसे आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं।
अमेजन फोन पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये रह जाती है। यह ऑफर केवल 6GB रैम वेरिएंट पर मिल रहा है। रेडमी की साइट के अनुसार, SBI और ICICI बैंक कार्ड से खरीदी कर फोन पर 1,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
सिर्फ ₹21,999 में 83 हजार का 50 इंच (4K) Smart TV, इन 8 मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट
Redmi 13 5G की खासियत
फोन में 6.79 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जे 2 AE प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन हाइपर ओएस पर का करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। फोन में एलईडी रिंग लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा (सैमसंग HM6 सेंसर) और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5030 एमएएच बैटरी है। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है और सेफ्टी के लिए, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन के डिस्प्ले को गीले हाथों से चलाया जा सकता है क्योंकि यह वेट टच डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।