Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़red magic gaming tablet pro launched with transparent design and 50mp camera

आ गया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला पहला टैब, इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, सेल्फी के लिए 20MP कैमरा

रेड मैजिक ने नए टैबलेट लॉन्च कर अपनी टैबलेट रेंज का विस्तार कर दिया है। कंपनी ने अपने नए टैब के तौर पर Red Magic Gaming Tablet Pro को लॉन्च कर दिया है। जानिए कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ

आ गया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला पहला टैब, इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, सेल्फी के लिए 20MP कैमरा
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 10:50 AM
हमें फॉलो करें

रेड मैजिक ने नए टैबलेट लॉन्च कर अपनी टैबलेट रेंज का विस्तार कर दिया है। कंपनी ने अपने नए टैब के तौर पर Red Magic Gaming Tablet Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका एक 3D एक्सप्लोरर एडिशन भी लॉन्च किया है। दोनों में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये गेमिंग फोकस्ड टैब हैं। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला टैबलेट है, जो बैक पैनल पर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, जो एक साइंस-फिक्शन लुक देता है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए टैब में क्या-क्या मिलेगा और कितनी है इसकी कीमत...

सेगमेंट का पहला टैब, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिजाइन

दरअसल, रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो में डेटेरियम ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। रियर पैनल के लेफ्ट साइड एक ट्रांसपेरेंट पट्टी है जिसमें ऊपर की तरफ एक कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश यूनिट है और बैकग्राउंड में एक सर्किट बोर्ड डिजाइन है जिसमें प्रोसेसर का नाम, कूलिंग सिस्टम और ब्रांडिंग जैसे टेक्स्ट छपे हुए हैं जो चमकते हैं और रंग बदल सकते हैं। टैबलेट में CNC एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम और मेटल बैक कवर है।

डिस्प्ले की बात करें तो रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो में 10.9 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 2.8K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है, जो क्लियर और इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है। वहीं, 3D एक्सप्लोरर एडिशन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 12.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 2D और 3D मोड के बीच स्विच करने का ऑप्शन भी है।

जियो ग्राहकों की मौज, इन तीन रिचार्ज पर ₹700 तक का फायदा, ऑफर 10 सितबंर तक

Red Magic Gaming Tablet Pro

120W तक फास्ट चार्जिंग, 10100mAh बैटरी

रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन से लैस है जबकि 3D एक्सप्लोरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। डिवाइस में 3D इंटरनल सर्कुलेशन एयर डक्ट, 3D हीट पाइप और एक बड़ा अंडर-स्क्रीन हीट डिसिपेशन एलॉय है। टैबलेट 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10,100mAh बैटरी के साथ आता है जबकि 3D एक्सप्लोरर 66W पर मैक्सिमम चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बाद वाला 5G कम्पैटिबल भी है।

20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी

गेमिंग टैबलेट होने के बावजूद, रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो में 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। जबकि, 3D एक्सप्लोरर एडिशन में 13 मेगापिक्सेल का डुअल रियर और 8 मेगापिक्सेल का डुअल फ्रंट कैमरा है। ऑडियो के मामले में, इसमें 4-चैनल स्पीकर हैं।

लॉन्च से पहले ही फ्लिपकार्ट पर आया वीवो T3 अल्ट्रा, देखें क्या है खास

Red Magic Gaming Tablet Pro

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,099 (करीब 48,500 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए और CNY 4,599 (करीब 55,000 रुपये) है। इसके टॉप-एंड 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 (करीब 67,500 रुपये) है। दूसरी ओर, टैबलेट 3D एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (करीब 77,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 7,299 (करीब 86,000 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें