Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़red magic 10 pro plus get antutu score of 3.1m along with 24gb ram

परफॉर्मंस में सबको पीछे छोड़ेगा यह गेमिंग फोन, 24GB रैम के साथ मिलेगी 7000mAh बैटरी

Red Magic 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन ने AnTuTu टेस्ट में 31,16,126 अंकों के चौंका देने वाले स्कोर के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 09:38 PM
share Share

गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेड मैजिक एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Red Magic 10 Pro+ की। यह फोन हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया की रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज मोबाइल गेमिंग परफॉर्मेंस में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए तैयार है। AnTuTu बेंचमार्क लिस्टिंग के लेटेस्ट लीक में अपकमिंग रेड मैजिक 10 प्रो प्लस की खास डिटेल सामने आई है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर...

AnTuTu स्कोर 3.1M से भी ज्यादा

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि NX789J कोडनेम वाले इस डिवाइस ने 31,16,126 अंकों के चौंका देने वाले स्कोर के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस असाधारण परफॉर्मेंस का श्रेय इसके शक्तिशाली हार्डवेयर को जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज पैक करता है। फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी होगा और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के लिए यहां क्लिक करें

यह भी कहा जा रहा है कि रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज में गेमर्स के लिए खासतौर से इनोवेटिव फीचर्स पेश किए जाने की उम्मीद है। इनमें "ICE X मैजिक कूलिंग सिस्टम" शामिल है जो एक इंडियम बेस के चारों ओर एक लेयर्ड अलॉय स्ट्रक्चर के साथ कंपोजिट लिकिव्ड मेटर का उपयोग करता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कोर टेम्परेचर को 21 डिग्री तक कम करता है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर को रेड मैजिक के R3 गेमिंग चिप के साथ जोड़ा गया है।

फोन में 7050mAh की बैटरी

फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हाई-रिजॉल्यूशन 2688x1216 पिक्सेल डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी की कैपेसिटी में भी बढ़ोतरी की गई है, जो अब लंबे गेमिंग सेशन को सुनिश्चित करने के लिए 7050mAh की पेशकश करती है।

13 नवंबर को होगा लॉन्च

ब्रांड के गेमप्ले डेटा से पता चलता है कि होनकाइ इम्पैक्ट 3 फोन पर 60 मिनट तक चल सकता है, 0.2 एफपीएस के न्यूनतम अंतर के साथ 60.1 एफपीएस की औसत फ्रेम दर बनाए रखता है। फोन 120fps पर 2K तक के गेमिंग रिजॉल्यूशन को भी सपोर्ट करता है। Red Magic 10 Pro सीरीज को चीन में 13 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें