77 दिन तक रिचार्ज की टेंशन खत्म, जी भर करें बातें, पाएं डेटा-SMS, प्लान की कीमत 489 रुपये
Airtel Prepaid Plan under Rs 500: अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं तो एयरटेल का यह प्लान आपकी पसंद बन सकता है। इस नए एयरटेल प्लान की कीमत 489 रुपये है:
Airtel Prepaid Plan under Rs 500: जुलाई से सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं तो एयरटेल का यह प्लान आपकी पसंद बन सकता है। इस नए एयरटेल प्लान की कीमत 489 रुपये है, आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दें। अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और 500 रुपये से कम कीमत में एक नया प्लान तलाश रहे हैं तो इस प्लान से जुड़ी डीटेल जान लें।
Airtel 489 रुपए वाले प्लान की डिटेल्स
इस Airtel Recharge Plan के साथ यूजर्स को कोई प्रतिदिन डेटा नहीं दिया जाता है। इस प्लान में टोटल 6GB डेटा मिलता है। प्लान में 77 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
7000 रुपये से कम में खरीदें, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले ये 5 धांसू फोन
Airtel 489 रुपए वाले प्लान के अन्य बेनिफिट्स
489 रुपये वाले इस Airtel Plan के साथ यूजर्स 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस मिलेगा। यह प्लान उनके लिए बेस्ट है जो कॉल पर ज्यादा बात करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ Jio भी अपने यूजर्स को ऐसे वैल्यू प्लान ऑफर करता है। जियो का वैल्यू प्लान 479 रुपये का है और इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस साथ ही प्लान में 6GB डेटा भी मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान जियोटीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।
बेस्ट प्लान्स: हाई स्पीड इंटरनेट, 22+ OTT ऐप्स, 300 TV चैनल्स, सबसे सस्ता ₹554
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।