तहलका मचाने आ रहा Realme का नया 5G फोन, शानदार कैमरा के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर
रियलमी 13 5G स्मार्टफोन जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इसे SIRIM और EU डिक्लेरेशन डेटाबेस में देखा गया है। फोन को BIS ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन भारत में भी लॉन्च होगा।
रियलमी ने कुछ दिन पहले ही इंडियन मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन- Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Realme 13 5G है। हाल में यह फोन TENAA और दूसरी सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर दिखा था। अब यह अपकमिंग फोन SIRIM सर्टिफिकेशन और EU डिक्लेरेशन डेटाबेस में भी लिस्ट हो गया है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार SIRIM पर यह फोन मॉडल नंबर RMX3951 और टाइप अप्रूवल कोड RGQL/32H/0724/S(24-3112) है।
इस लिस्टिंग में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की ग्लोबल मार्केट में जल्द एंट्री होगी। EU डिक्लेरेशन डेटाबेस में भी इस फोन के फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन NBTC, FCC और TUV पर भी लिस्ट हो चुका है। इसके साथ ही इसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन की भारत में एंट्री होने वाली है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है रियलमी 13 5G
लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
यह फोन 4880mAh की रेटेड वैल्यू वाली बैटरी से लैस होगा, लेकिन कंपनी इस 5000mAh बैटरी वाले डिवाइस के तौर पर सेल करेगी। चाइना 3C लिस्टिंग के अनुसार फोन में आपको 45 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 5 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है। बताते चलें कि फोन के किसी भी फीचर के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।