Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme unveil World Fastest Charging smartphone of 300W on August 14

14 अगस्त को आ रहा दुनिया का पहला 300W फास्ट चार्जिंग फोन, 5 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

जल्द आप केवल पांच मिनट में फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर पाएंगे। यह सपना सच होने वाला है क्योंकि रियलमी जल्द 300W चार्जिंग वाला फोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आने वाला एक नया फोन 14 अगस्त को चीन में लॉन्च होगा।

14 अगस्त को आ रहा दुनिया का पहला 300W फास्ट चार्जिंग फोन, 5 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 08:14 AM
हमें फॉलो करें

इन दिनों स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड बहुत फास्ट हो गई है, जिससे आप फोन को 20 मिनट से कम के समय में 0 से 100% चार्ज कर सकते हैं। लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि चीजें अल्ट्रा-फास्ट हो जाएंगी और आप केवल पांच मिनट में फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर पाएंगे। जल्द ही यह सच होने वाला है क्योंकि रियलमी जल्द 300W चार्जिंग वाला फोन लाने की तैयारी कर रहा है।

 

Realme दुनिया में 150W और 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ फोन लाने करने वाला पहला ब्रांड था। अब हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ब्रांड अब 300W रैपिड चार्जिंग तकनीक का उपयोग कर रहा एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। आज, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कि वह फास्ट चार्जिंग तकनीक को 14 अगस्त को चीन में लॉन्च होगा।

 

रियलमी वर्ल्ड फास्टेस्ट चार्ज फोन कमिंग सून

 

Redmi सहित कई स्मार्टफोन ब्रांड ने पिछले साल 300W फास्ट चार्जिंग तकनीक विकसित की थी। लेकिन Realme ऐसा पहल ब्रांड है जो 300W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है। जून में, Realme के ग्लोबल हेड ऑफ मार्केटिंग, फ्रांसिस वोंग ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी कंपनी 300W रैपिड चार्जिंग तकनीक की टेस्टिंग कर रही है।

 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 300W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला फोन तीन मिनट से भी कम समय में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है और लगभग 5 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फिलहाल, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि आने वाले रियलमी के कौन से फोन 300W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। जबकि Realme की 300W फास्ट चार्जिंग तकनीक की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी, लेकिन इसका सपोर्ट करने वाले Realme फोन आने में कुछ महीने लग सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें