Realme लाएगा यूनीक डिजाइन वाले 5G फोन, फॉर्म्यूला वन टीम के साथ खास पार्टनरशिप realme parterners with Aston Martin Formula One Team Launches realme GT 7 Dream Edition, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme parterners with Aston Martin Formula One Team Launches realme GT 7 Dream Edition

Realme लाएगा यूनीक डिजाइन वाले 5G फोन, फॉर्म्यूला वन टीम के साथ खास पार्टनरशिप

स्मार्टफोन मेकर Realme ने Aston Martin Formula One Team के साथ स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस कोलैबरेशन के बाद कंपनी खास डिजाइन वाले पावरफुल स्मार्टफोन पेश करेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
Realme लाएगा यूनीक डिजाइन वाले 5G फोन, फॉर्म्यूला वन टीम के साथ खास पार्टनरशिप

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड Realme की ओर से लगातार नए इनोवेशंस किए जाते हैं और अब कंपनी ने मशहूर Aston Martin Formula One Team के साथ तीन साल की स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस कोलैबरेशन की शुरुआत realme GT 7 Dream Edition नाम के एक स्पेशल को-ब्रैंडेड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ हो रही है।

रियलमी हमेशा से ही यंग यूजर्स की मांग और जरूरत के हिसाब से नए डिवाइसेज पेश करता रहा है। अब यह ब्रैंड Aston Martin Formula One जैसे दुनिया के बड़े रेसिंग ब्रैंड के साथ जुड़ रहा है, तो यह कोलैबरेशन परफॉर्मेंस, डिजाइन और प्रिसिशन इंजीनियरिंग को शोकेस करते हुए कई डिवाइसेज पेश कर सकता है।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

नई पार्टनरशिप पर रियलमी के CEO स्काई ली ने कहा, 'Aston Martin Aramco जैसी लीजेंडरी रेसिंग टीम के साथ कोलैबरेशन करना हमारे लिए एक बड़ा कदम है। केवल हमारे सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स ही 'scarab wings' के साथ उड़ान भरते हैं, और अब इस पार्टनरशिप के जरिए हम डिजाइन और क्राफ्ट्समैनशिप के मामले में नए बेंचमार्क सेट करने को तैयार हैं।'

वहीं Aston Martin Aramco Formula One Team के हेड ऑफ लाइसेंसिंग एंड मर्चेंडाइज, मैट चैपमैन ने कहा, ‘realme का टीम में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह हमारी पहली को-ब्रैंडेड फोन पार्टनरशिप है, और GT 7 Dream Edition हाई-परफॉर्मेंस और इनोवेटिव डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगा। हम फ्यूचर के मॉडल्स पर साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।’

ये भी पढ़ें:8000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन्स, इन टॉप-3 डील्स का फायदा उठाना चाहेंगे आप

इनोवेटिव डिजाइन वाला नया फोन

Realme GT 7 Dream Edition इस पार्टनरशिप की पहली झलक है। यह फोन realme GT सीरीज की फ्लैगशिप स्ट्रैटजी को आगे बढ़ाते हुए Aston Martin की पहचान माने जाने वाले ‘टू-विंग’ डिजाइन और स्पेशल Aston Martin ग्रीन कलर में पेश किया गया है। यही नहीं, दोनों ब्रैंड हर साल दो को-ब्रांडेड स्मार्टफोन मिलकर लॉन्च करेंगे, जिससे यह पार्टनरशिप और भी अच्छी हो जाती है।

खास सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 27 मई को पेरिस, फ्रांस में होगा। realme GT 7 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च इवेंट में इस शानदार फोन के खास फीचर्स और कीमत से पर्दा उठाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।