8GB और 12GB रैम से साथ आ रहा Realme का नया फोन, BIS सर्टिफिकेशन साइट दिया दिखाई
अब रियलमी Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G के सक्सेसर को लाने की तैयारी कर रही है, कंपनी अपने नए फोन Realme P2 सीरीज पर के तहत लाने वाली है। आधिकारिक घोषणा से पहले, Realme P2 Pro को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है।
टेक कंपनी रियलमी ने इस साल अप्रैल में भारत में Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को लॉन्च किया गया था। अब Realme इसके सक्सेसर को लाने की तैयारी कर रही है, कंपनी अपने नए फोन Realme P2 सीरीज पर के तहत लाने वाली है। किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले, Realme P2 Pro को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि हैंडसेट का भारत लॉन्च जल्द हो सकता है। गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 8GB और 12GB की रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है।
Realme P2 Pro के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद
MySmartPrice की रिपोर्ट में बताया गया है की मॉडल नंबर RMX3987 वाला एक Realme स्मार्टफोन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर लिस्ट हुआ है। यह मॉडल नंबर Realme P2 Pro से जुड़ा बताया जा रहा है। लिस्टिंग से फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है।
Realme P2 Pro के बारे में जानकारी अभी भी दुर्लभ है, लेकिन एक हालिया लीक से पता चला है कि इसे 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है। इसके गिरगिट हरे और ईगल ग्रे कलर में आने की उम्मीद है।
Realme P2 Pro की कीमत (संभावित)
गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक Realme P2 Pro की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है। क्योंकि Realme P1 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 20,999 रुपये है। यह पैरेट ब्लू और फीनिक्स रेड शेड्स में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।