Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme p2 pro 5g price in india colours and specification leak ahead of launch

लॉन्च से पहले सामने आई Realme P2 Pro 5G की कीमत, इतना सस्ता होगा 12GB रैम वेरिएंट

Realme P2 Pro 5G भारत में कल यानी 13 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन का डिजाइन पहले ही सामने आ चुका है और अब कंपनी ने P2 Pro के कलर ऑप्शन और कीमत का भी खुलासा कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:09 AM
share Share

Realme P2 Pro 5G भारत में कल यानी 13 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन का डिजाइन पहले ही सामने आ चुका है और अब कंपनी ने P2 Pro के कलर ऑप्शन और कीमत का भी खुलासा कर दिया है। दरअसल, फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जिसमें फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है साथ में कीमत का भी हिंट दिया गया है। बता दें कि Realme P2 Pro 5G को Realme P1 Pro 5G के अपग्रेड के तौर पर लाया जा रहा है, जिसे अप्रैल में Realme P1 5G के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, रियलमी ने अभी तक Realme P2 5G मॉडल की घोषणा नहीं की है।

Realme P2 Pro 5G की कीमत और कलर

Realme P2 Pro 5G

रियलमी P2 प्रो 5G को दो कलर ऑप्शन - ईगल ग्रे और पैरट ग्रीन में लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर जारी फोन की माइक्रोसाइट से पता चला है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम होगी।

ये भी पढ़े:वीवो लाया कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे तेज 5G फोन, फुल वॉटरप्रूफ; कैमरा भी दमदार

Realme P2 Pro 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

realme p2 pro 5g price in india

माइक्रोसाइट के अनुसार, रियलमी P2 प्रो 5G स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह भारतीय बाजार में 25,000 रुपये से कम कीमत वाला एकमात्र 12GB + 512GB स्मार्टफोन होगा। फोन 12GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करेगा।

माइक्रोसाइट के अनुसार, रियलमी P2 प्रो 5G में 4500mm² VC कूलिंग सिस्टम होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें जीटी मोड मिलेगा जिससे "सेगमेंट का सबसे तेज गेमिंग एक्सपीरियंस" मिलने की उम्मीद है।

माइक्रोसाइट के अनुसार, रियलमी P2 प्रो 5G के कर्व्ड डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और AI गेमिंग आई प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ-साथ और इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट भी मिलेगा।

realme p2 pro 5g price in india

फोन में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 5200mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें सेगमेंट का सबसे सेत स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें सेगमेंट का सबसे ब्राइटेस्ट आई-फ्रेंडली डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा VC कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा।

realme p2 pro 5g price in india

बैटरी के बारे में साइट पर बताया गया है कि 5 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटे गेमिंग या 12 घंटे म्यूजिक या 3.5 घंटे मूवी देखी जा सकती है। यह भी बताया गया है कि फुल चार्ज होने पर फोन चार्जिंग खुज-ब-खुद बंद हो जाती है। इसमें IOT रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें