4 महीने में ही सस्ता हुआ कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G Realme फोन, अब इतनी रह गई कीमत
भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च हुआ Realme P1 Pro अब कम कीमत में मिल रहा है। यानी 4 महीने के अंदर ही फोन सस्ता हो गया है। ई-कॉमर्स पर यह फोन बिना किसी ऑफर के ही 18,500 रुपये से कम में मिल रहा है।
Realme P1 Pro 5G Price Cut: कम दाम में कर्व्ड डिस्प्ले और हैवी स्पेसिफिकेशन वाला 5G स्मार्टफोन चाहिए, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च हुआ रियलमी का धांसू फोन Realme P1 Pro अब कम कीमत में मिल रहा है। यानी 4 महीने के अंदर ही फोन सस्ता हो गया है। ई-कॉमर्स पर यह फोन बिना किसी ऑफर के ही 18,500 रुपये से कम में मिल रहा है। और अगर आप फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ भी ले लेते हैं, तो इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन दो खूबसूरत कलर ऑप्शन में आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...
फ्लिपकार्ट पर इतना सस्ता मिल रहा फोन
बता दें कि Realme P1 Pro 5G को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। यह कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत थी। अब यह मॉडल फ्लिपकार्ट पर केवल 18,499 रुपये से कम में बिक रहा है। ग्राहक फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। यह बैंक ऑफर सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर मिल रहा है।
बैंक ऑफर के बाद, फोन की प्रभावी कीमत 17,499 रुपये रह जाएगी, यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 4500 रुपये कम। फोन पैरेट ब्लू और फोनिक्स रेड कलर ऑप्शन में आता है। फ्लिपकार्ट फोन पर एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
पूरे 84 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा, यह प्लान ₹500 से भी सस्ता
Realme P1 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर स्लिम 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन की मोटाई केवल 8.35 एमएम और वजन केवल 184 ग्राम है। फोन 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और एड्रेनो 710 जीपीयू से लैस है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 45W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
फोटग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल Sony LYT-600 मेन कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड एंगल लेस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। फोन में डोल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक, एयर जेस्चर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर जैसे फीचर्स भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।