Realme के 5G फोन पर 2000 रुपये तक की सीधी छूट, ₹11999 रह गई कीमत
ग्राहकों को रियलमी का बजट फोन Realme Narzo 70x 5G बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को 2000 रुपये तक सस्ते में कूपन डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है और यह दमदार फीचर्स के साथ आता है।
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों बजट डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं और इसकी Narzo सीरीज खूब पसंद की जा रही है। अब ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से Realme Narzo 70x 5G बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को 12 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।
Narzo 70x 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5000mAh बैटरी मिलती है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस डिवाइस में MediaTek प्रोसेसर दिया गया है और वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। यह डिवाइस IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।
केवल ₹13999 में आया 108MP कैमरा और 16GB रैम वाला 5G फोन, मिल रहे ऑफर्स
मिल रहा है तगड़ा कूपन डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Narzo 70x 5G का बेस वेरियंट 13,499 रुपये में लिस्टेड है और इसपर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।
छूट के बाद दोनों मॉडल्स क्रम से 11,999 रुपये और 12,999 रुपये कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। फोन को फॉरेस्ट ग्रीन और आइस ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
बेस्ट कैमरा फोन पर जबरदस्त डील, 17 हजार रुपये सस्ते में लूट लो Google Pixel 8
ऐसे हैं Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी बजट डिवाइस में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सिस्टम और सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है, जिसके साथ केवल 30 मिनट में फोन जीरो से 50 पर्सेंट चार्ज हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।