Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme narzo 70x 5g available at lowest price since launch know offer details

Realme के 5G फोन पर गजब डील, पहली बार हुआ इतना सस्ता, चौंका देगी कीमत

रियलमी नारजो 70x 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। डील में यह 2250 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:21 PM
share Share

10 से 15 हजार रुपये के बीच में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए धाकड़ डील है। गिजमो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से पहले ही अमेजन की धांसू डील में रियलमी का पॉप्युलर फोन - Realme Narzo 70x 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। डील में यह 2250 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 

इस डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत घट कर 12,749 रुपये हो जाती है। लॉन्च के बाद यह फोन पहली बार इस कीमत पर मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का एक्सट्रा कैशबैक भी मिल सकता है।

नारजो 70x 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इस फोन की मेमरी को 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6100 चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़े:जियो से ₹101 सस्ते प्लान में यह कंपनी दे रही फ्री नेटफ्लिक्स, रोज 2GB डेटा भी

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें