Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme may showcase 300w charging technology in gt 7 pro launch event

गजब! 3 मिनट में 50% और 5 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन, इस कंपनी ने किया कमाल

स्मार्टफोन की बैटरी 3 मिनट में 50 पर्सेंट और 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। यह मुमकिन हो पाएगा 300 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से। रियलमी इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को जल्द शोकेस कर सकती है।

गजब! 3 मिनट में 50% और 5 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन, इस कंपनी ने किया कमाल
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 06:22 AM
हमें फॉलो करें

जल्द ही स्मार्टफोन की बैटरी 3 मिनट में 50 पर्सेंट और 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। फोन चार्जिंग की इस शानदार टेक्नोलॉजी को रियलमी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए फोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने वाली है। खास बात है कि फोन के लॉन्च इवेंट में कंपनी अपनी 300 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी शोकेस कर सकती है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में अपकमिंग GT 7 Pro के फीचर की जानकारी देते हुए कंपनी की 300 वॉट की सुपर फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी जिक्र किया है।

इसी साल जून में कंपनी के ग्लोबल मार्केटिंग हेड फ्रांसिस वॉन्ग ने एक इंटरव्यू नें कहा था कि कंपनी 300 वॉट की रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रही है। हालांकि, इस इंटरव्यू में उन्होंने इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि रियलमी की 300 वॉट वाली चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को तीन मिनट में 0% से 50% तक चार्ज कर देगी। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में केवल 5 मिनट लगेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले फ्लैगशिप डिवाइसेज में इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को ऑफर कर सकती है।

इन फीचर्स के साथ आएगा रियलमी GT 7 प्रो
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में चारों साइड में माइक्रो कर्वेचर और फ्लैट OLED पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और LTPO टेक्नोलॉजी से लैस होगा। फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा देने वाली है।

फ्रीडम सेल में सस्ते हुए सैमसंग के A फोन, चौंका देगी कीमत, टॉप 3 डील

फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें