Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme GT 6T 5G with 32MP selfie camera can be your best smartphone deal under 30000 rupees

₹30 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील, 120W चार्जिंग, 32MP सेल्फी कैमरा और बेस्ट कूलिंग सिस्टम

रियलमी का बेहद खास डिजाइन और 32MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Realme GT 6T 5G ग्राहकों को खास ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को Flipkart से 30 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 02:16 PM
share Share

नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 30 हजार रुपये तक है तो हम प्रीमियम Realme स्मार्टफोन पर मिल रही खास डील लेकर आए हैं। चाइनीज टेक कंपनी रियलमी के Realme GT 6T 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह फोन इंडस्ट्री के सबसे बड़े डुअल वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम के साथ बेहतरीन कूलिंग ऑफर करता है।

Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर के अलावा 6000nits की पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का फायदा मिलता और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। नैनो मिरर डिजाइन के साथ फोन को खास लुक मिलता है और इसमें डेडिकेटेड प्राइवेसी चिपसेट के साथ अतिरिक्त सुरक्षा का फायदा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:आधे से कम कीमत पर Realme इयरबड्स, फुल चार्ज पर 24 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

ऑफर प्राइस पर खरीद सकते हैं फोन

रियलमी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 29,333 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने की स्थिति में 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में अधिकतम 12 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 28 हजार रुपये के करीब रह जाएगी।

आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस- फ्लुएड सिल्वर, मिरेकल पर्पल और रेजर ग्रीन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:Realme के 300W फास्ट चार्जिंग टेक का खुलासा, पांच मिनट में फुल चार्ज होगा फोन

ऐसे हैं Realme GT 6T 5G के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के मिडरेंज स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 5500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दावा है कि केवल 10 मिनट में फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें