Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme giving 4 year guarantee with this affordable smartphone Narzo N61 launched at 6999 rupees

4 साल की गारंटी वाला Realme का किफायती फोन लॉन्च, बारिश में भीगने पर भी चलेगा खटा-खट, कीमत 6999 रुपये

Realme Narzo N61 Launched: Narzo N61 कंपनी का वो फोन है जो 4 साल की गारंटी के साथ आ रहा है। फोन मैटेलिक फ्रेम और AmorShell प्रोटेक्शन के साथ आया है। इसके साथ ही Narzo सीरीज का यह फोन रेन वाटर टच के साथ आता है।

4 साल की गारंटी वाला Realme का किफायती फोन लॉन्च, बारिश में भीगने पर भी चलेगा खटा-खट, कीमत 6999 रुपये
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 09:10 AM
हमें फॉलो करें

Realme Narzo N61 Launched: रियलमी ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया लॉन्च किया गया Realme Narzo N61, Realme की Narzo सीरीज में आया लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस सीरीज में ही में लॉन्च किए गए N63 और N65 स्मार्टफोन भी शामिल हैं। Narzo N61 कंपनी का वो फोन है जो 4 साल की गारंटी के साथ आ रहा है। फोन मैटेलिक फ्रेम और AmorShell प्रोटेक्शन के साथ आया है। जिससे फोन मजबूत हो जाता है। इसके साथ ही Narzo सीरीज का यह फोन रेन वाटर टच के साथ आता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Realme Narzo N61 की कीमत और फीचर्स:

 

Realme Narzo N61 की भारत में कीमत

Realme Nazo N61 स्मार्टफोन नीले और काले रंग में उपलब्ध है। इसे दो अलग-अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है: 4GB+64GB और 6GB+128GB। Nazo N61 फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 6GB+128GB फोन की कीमत 8,499 रुपये है।

 

Realme Narzo N61 की फर्स्ट सेल और ऑफर्स

Realme Nazo N61 स्मार्टफोन 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से अमेजन, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा, जिससे 4GB + 64GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 6,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 7,999 रुपये हो जाएगा।

 

Realme Narzo N61 के स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo N61 में Unisoc T612 चिपसेट के साथ आता है फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जुड़ा गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI पर चलता है। इस फोन में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 32MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें डुअल 4G स्टैंडबाय, 2.4GHz / 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5 मिमी हेडसेट जैक और बहुत कुछ मिलता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें