Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme entry level 5G Champion smartphone realme C63 5G launched at 9999 rupees 8GB RAM and 32MP camera

बजट यूजर्स की हुई चांदी: 8999 रुपये में आया अल्ट्रा-स्लिम 8GB रैम और 32MP कैमरा 5G फोन

Realme Entry Level 5G Phone Launched: फोन धांसू डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश हुआ है। इस नए 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर है जिसमें 6GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम है। रियलमी C63 5G में 32MP AI मुख्य कैमरा है और एक LED फ़्लैश है।

बजट यूजर्स की हुई चांदी: 8999 रुपये में आया अल्ट्रा-स्लिम 8GB रैम और 32MP कैमरा 5G फोन
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:11 AM
हमें फॉलो करें

Realme Entry Level 5G Phone Launched: पॉपुलर ब्रांड Realme ने अपने नए एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन Realme C63 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन धांसू डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश हुआ है। इस नए 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर है जिसमें 6GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम है। फोन में 32MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा है। फोन 10W क्विक चार्ज के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। आइए डिटेल में जानते हैं Realme C63 5G के बारे में:

 

Realme C63 5G की कीमत

रियलमी C63 5G दो शानदार कलर में आता है: स्टारी गोल्ड और फ़ॉरेस्ट ग्रीन। इसके साथ ही फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट: 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में आया है। फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 8GB रैम +128GB स्टोरेज फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

 

Realme C63 5G फर्स्ट सेल और ऑफर्स

रियलमी के इस फोन को 20 अगस्त को पहली बार दोपहर 12 बजे से सेल किया जाएगा। इस फोन को पहली सेल में 1000 रुपये के बैंक छूट के साथ ख़रीदा जा सकेगा।

 

Realme C63 5G के फीचर्स और स्पेक्स

रियलमी का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5जी चिपसेट के साथ आता है। रियलमी C63 5G एकमात्र 120Hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ अपने सेगमेंट में सबसे अलग है। 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.67-इंच का डिस्प्ले है। रियलमी C63 5G फोन 10W क्विक चार्ज फीचर से लैस है, जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें एक बड़ी 5000mAh बैटरी है जिससे फोन सिंगल चार्ज पर दिन भर चल सकता है।

 

कैमरा की बात करें तो रियलमी C63 5G में 32MP AI मुख्य कैमरा है और एक LED फ़्लैश है। इसमें एआई ब्यूटी से लैस 8MP का सेल्फी कैमरा भी है जिससे सेल्फी खूबसूरती बढ़ जाती है। रियलमी सी63 5जी का डिज़ाइन पतला है, इसकी मोटाई सिर्फ 7.94 मिमी है और इसका वजन लगभग 192 ग्राम है। फोन का अल्ट्रा-स्लिम डिवाइस एक हाथ से आरामदायक फोन को यूज करना संभव बनाता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें