Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme buds n1 earbuds with 40 hours battery life launched in india

40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया रियलमी, कीमत ₹2000 से भी कम, मिलेगा 360° ऑडियो इफेक्ट

Realme Buds N1 Earbuds को भारत में Realme Narzo 70 Turbo 5G के साथ लॉन्च किया गया। ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं। देखें कीमत और खासियत

40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया रियलमी, कीमत ₹2000 से भी कम, मिलेगा 360° ऑडियो इफेक्ट
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 12:17 PM
हमें फॉलो करें

Realme बड्स N1 ईयरबड्स को भारत में Realme Narzo 70 Turbo 5G के साथ लॉन्च किया गया। ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं और कंपनी का कहना कि यह कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। वे 12.4 डायनेमिक बेस ड्राइवर और ट्रिपल माइक सिस्टम से लैस हैं। इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी और 46dB तक हाइब्रिड नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। रियलमी बड्स N1 में 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट सपोर्ट और AI पावर्ड कॉल नॉइज रिडक्शन भी मिलता है।

Realme Buds N1 की कीमत और पहली सेल

realme buds n1 earbuds

भारत में रियलमी बड्स N1 की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा कि ईयरबड्स को 1,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर बेचा जाएगा। ईयरबड्स भारत में 13 सितंबर से अमेजन और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इसे केवल एक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसे एनर्जाइजिंग ग्रीन शेड नाम दिया गया है।

Realme Buds N1 ईयरबड्स के खास स्पेसिफिकेशन

साफ आवाज के लिए नॉइज कैंसिलेशन

रियलमी बड्स N1 में 12.4 एमएम डायनेमिक बेस ड्राइवर लगे हैं और ये ट्रिपल माइक सिस्टम से लैस हैं। इसमें 46dB तक हाइब्रिड नॉइज कैंसिलेशन और AI पावर्ड कॉल नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स टच कंट्रोल सपोर्ट के साथ आते हैं और कहा जा रहा है कि इसमें 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड भी मिलता है।

realme buds n1 earbuds

360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट

रियलमी बड्स N1 ब्लूटूथ 5.4 और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट एक्सपीरियंस भी मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IP55 रेटिंग के साथ आते हैं।

फुल चार्ज में 40 घंटे का प्लेबैक टाइम

कंपनी का दावा है कि नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर अकेले ईयरबड्स 5 घंटे चलेंगे और चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। जबकि, नॉइज कैंसिलेशन ऑन होने पर अकेले ईयरबड्स 4.5 घंटे चलेंगे और चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। ईयरबड्स में क्विक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यह मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में यह पांच घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें