Realme लाया दो पावरफुल फोन, 12GB तक की रैम के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, सेल्फी कैमरा 32MP का
रियलमी 13 प्रो सीरीज की भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी के नए फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते है। इनकी अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लाइव रहेगी। फोन पर 3 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपनी Realme 13 Pro Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस सीरीज में दो फोन- Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G आते हैं। रियलमी 13 प्रो+ 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और मिड-वेरिएंट कीमत 31,999 रुपये है। फोन के टॉप एंड वेरिएंट के लिए आपको 33,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की ये कीमतें 3 हजार रुपये के बैंक ऑफर के साथ हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन मॉनेट गोल्ड और एमरल्ड ग्रीन में आता है।
रियलमी 13 प्रो की बात करें, तो यह भी तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, इसके 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 28,999 रुपये रखी है। इन कीमत पर यह फोन 3 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगा। इन फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। फोन्स की पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इन फोन्स को आप 31 जुलाई से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
रियलमी 13 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दिए गए कैमरा कई शानदार एआई फीचर्स के साथ आते हैं। रियलमी के इस फोन की बैटरी 5200mAh की है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
45W चार्जिंग और शानदार कैमरा वाला ओप्पो का नया फोन, कीमत मात्र 12,499 रुपये
रियलमी 13 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस फोन में आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में दो रियर कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइट ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस फोन की बैटरी 5200mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।