इन स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, केवल 6 घंटे में मिले गए ऑर्डर, बना रिकॉर्ड
रियलमी ने कल (30 जुलाई) को ही Realme 13 Pro Series 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है और इन फोन्स ने लॉन्च होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। इन फोन्स को खरीदने के लिए ग्राहक टूट पड़े हैं।
रियलमी ने कल (30 जुलाई) को ही Realme 13 Pro Series 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है और इन फोन्स ने लॉन्च होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G शामिल हैल और लोग इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। बता दें कि लॉन्च के दिन, कंपनी ने शाम 6 बजे से इसकी अर्ली बर्ड सेल शुरू की थी और 31 जुलाई को सुबह 12 बजे से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, मेनलाइन चैनलों पर लॉन्च के बाद 30 जुलाई को इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
6 घंटे में मिलेगा इतने हजार प्री-ऑर्डर
आज, कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए घोषणा की है कि रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G को 6 घंटे में सभी प्लेटफार्म्स पर 10,000 प्री-ऑर्डर मिले, जिससे नंबर सीरीज के इतिहास में रियलमी के लिए एक नया रिकॉर्ड बना। साथ में कंपनी ने यह भी कहा कि आप प्री-ऑर्डर कर 3,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Realme 13 Pro+ की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये है। इसके 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है। यह एमराल्ड ग्रीन और मोनेट गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
Realme 13 Pro की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसे एमराल्ड ग्रीन, मोनेट पर्पल और मोनेट गोल्ड शेड्स में खरीदा जा सकता है।
फोन की प्री-बुकिंग 31 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है और पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। फोन पर मिल रहे लॉन्च ऑफर्स में 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन शामिल हैं। इसके अलावा, Realme नई Realme 13 Pro 5G सीरीज के लिए एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रहा है। पुराने फोन के एक्सचेंज पर भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है।
Realme 13 Pro+ की खासियत
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आने वाला Realme 13 Pro+ एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2412 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 710 जीपीयू और 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS और f/1.88 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सेल 1 / 1.56-इंच Sony LYT-701 सेंसर, 50-मेगापिक्सेल Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। कैमरा सेटअप में कई AI पर बेस्ड फीचर्स जैसे AI ऑडियो जूम, AI ग्रुप एन्हांस और AI स्मार्ट रिमूवल, जिन्हें सामूहिक रूप से हाइपरइमेज+ कहा जाता है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। गेमिंग के लिए इसमें एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर दी गई है। फोन में हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी है। फोन के एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन का डाइमेंशन 161.34x73.91x8.41 एमएम और वजन 185.5 ग्राम है।
Realme 13 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
रियलमी 13 प्रो में प्रो प्लस मॉडल ेके समान ही सिम, सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन और प्रोसेसर है। वेनिला मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले मिलता है और यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पर चलता है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। Realme ने फोन को नौ-लेयर कूलिंग सिस्टम से लैस किया है, जिसमें 4500 वर्ग मिमी टेम्पर्ड वेपर चैंबर और 9953 स्क्वायर मिमी ग्रेफाइट एरिया है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का Sony LYT-600 1/1.95-इंच सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन Realme 13 Pro+ के समान ही हैं। इसमें वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग है। इसमें 5200mAh की बैटरी है जो 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के एमरल्ड ग्रीन वेरिएंट का डाइमेंशन 161.34x75.91x8.41 एमएम है और इसका वजन लगभग 183.5 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।