Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 13 4g launched with heart rate monitor and oled display price under rs 17000

हार्ट रेट भी मापेगा यह धांसू स्मार्टफोन, 19min में होगा 50% चार्ज; कीमत ₹17000 से कम

रियलमी ने Realme 13 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर, हार्ट रेट मॉनिटर करने का भी काम करता है। फोन केवल 19 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।

हार्ट रेट भी मापेगा यह धांसू स्मार्टफोन, 19min में होगा 50% चार्ज; कीमत ₹17000 से कम
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:01 AM
share Share

रियलमी ने इंडोनेशिया में Realme 13 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो Realme 13 सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले से Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। नया Realme 13 4G फोन किफायती कीमत पर कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर, हार्ट रेट मॉनिटर करने का भी काम करता है। फोन केवल 19 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ..

चलिए एक नजर डालते हैं Realme 13 4G की खासियत पर:

OLED डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर

नए फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है जो हार्ट रेट मॉनिटर का भी काम करता है और इसमें 'रेन वॉटर टच' फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन को गीले हाथों से भी आसानी से यूज किया जा सकता है।

Realme
ये भी पढ़े:₹45,000 तक सस्ते मिल रहे मोटो के मुड़ने वाले फोन, इस सेल में बड़ा डिस्काउंट

8GB रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

फोन में स्टैंडर्ड 8GB रैम है, जिसे स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 128GB और 256GB में आता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 19 मिनट की चार्जिंग में 50% और 47 मिनट की चार्जिंग में 100% चार्ज हो जाता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है और इसमें गेमिंग और अन्य ऐप्स चलाते वक्त बेहतर परफॉर्मेंस के लिए GT मोड भी है।

जबर्दस्त कैमरा, वॉटर रेजिस्टेंट भी

फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर कैमरा सेटअप में सोनी LYT-600 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है, साथ ही 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट में सेल्फी के लिए, 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम सपोर्ट, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, स्टीरियो स्पीकर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो पिछले मॉडल यानी Realme 12 4G की IP54 रेटिंग की तुलना में बेहतर है।

ये भी पढ़े:OMG! इन स्मार्टफोन्स में कभी नहीं मिलेगा Android 15, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

कीमत और उपलब्धता

Realme 13 4G स्काईलाइन ब्लू और पायनियर ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 128GB वेरिएंट के लिए लगभग $187 (करीब 15,700 रुपये) और 256GB वेरिएंट के लिए लगभग $199 (करीब 16,700 रुपये) है। यह अब रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड है, जिसकी बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें