Flipkart ने गलती से Leak की Realme 13 Pro 5G की कीमत, मिलेगी 5200mAh बैटरी और 512GB ROM
Realme कल 30 जुलाई को एक शानदार स्मार्टफोन Realme 13 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस फोन के कुछ स्पेक्स की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अब लॉन्च से एक दिन पहले ही फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर लीक हो गई है:
Realme का कल 30 जुलाई को एक बड़ा इवेंट है। इस इवेंट में कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोन Realme 13 Pro सीरीज, Realme Watch S2 और Realme बड्स T310 को लॉन्च करने वाला है। इन फोन की माइक्रोसाइट रियलमी इंडिया वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है और अब हर कोई 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे इस सभी प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। Realme 13 Pro सीरीज के कुछ स्पेक्स की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, अभी तक फोन की कीमत सामने नहीं आई थी, अब फ्लिपकार्ट ने फोन की कीमत का खुलासा भी गलती से कर दिया है।
इस सीरीज के लॉन्च से पहले Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन के एक वेरिएंट की कीमत लीक हो गई है, जिससे अन्य वेरिएंट की कीमत का भी अंदाजा मिल गया है।
Realme 13 Pro 5G की कीमत (लीक)
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक्स पर एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया है जिसमें फ्लिपकार्ट रियलमी 13 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हुआ है। यह फोन एक स्पेशल कलर मोनेट पर्पल में Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन के 12GB+512GB वेरिएंट को दिखाता है। इस वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
स्क्रीनग्रैब से पता चलता है कि स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट के साथ आ सकता है जिसमें 8GB रैम और 12GB के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन के बाकी वेरिएंट 31,999 रुपये से कम होंगे। हमने इस स्क्रीनशॉट को फ्लिपकार्ट पर खोजने की कोशिश की लेकिन यह वहां नहीं है जिससे पता चलता है कि यह सिर्फ एक पल के लिए वहां रहा होगा जब टिपस्टर स्नैपशॉट लेने में कामयाब रहा।
Realme 13 Pro 5G के फीचर्स
Realme 13 Pro सीरीज को कंपनी Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर चिपसेट के साथ पेश करेगी। Realme 13 Pro सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने 9 लेयर वाली 3D VC Cooling सिस्टम भी दिया है। मल्टी टास्किंग और हैवी गेमिंग जैसे काम के दौरान यह फोन को ठंडा रखेगा।
Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ दोनों ही स्मार्टफोन में आपको सेगमेंट का दमदार कैमरा मिलने वाला है। दोनों ही स्मार्टफोन्स HyperImage+ टेक्नोलॉजी के साथ होंगे। स्मार्टफोन्स में आपको AI Ultra Clarity, AI Smart Removal और AI Audio Zoom जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स मिलने वाले हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इनके रियर पैनल में कंपनी ने OIS फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ ही सेकंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा जो कि 3X ऑप्टिकल जूम लेंस को सपोर्ट करेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।