Samsung से Haier तक अमेजन सेल से पहले गिरी स्मार्ट टीवी की कीमत, दबाकर मिल रहा डिस्काउंट
संक्षेप: Pre Deal On TV: अगर आप 32 इंच का टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं. इनकी विजुअल क्वालिटी कमाल की है. इनकी कीमत भी बजट में आती है, जिसे खरीदना आसान हो जाता है.
Pre Deal On TV: अमेजन पर सेल शुरू होने जा रही है. इससे पहले टीवी पर प्री-डील्स उपलब्ध कराए हैं. सेल में सैमसंग से लेकर हायर तक के टीवी मौजूद हैं. अगर आप 32 इंच की स्क्रीन वाला टीवी खरीदना चाहते हैं, तो इससे बेहतर ऑप्शन और कहीं नहीं मिलेगा. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर समेत नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. छोटी फैमिली या बैचलर्स के लिए ये ऑप्शन कमाल के साबित होंगे. इन्हें आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम या ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं.


इसे 18,990 रुपये के बजाय 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह स्मार्ट टीवी HDR10 के साथ आता है. इसमें HD रेडी LED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इस टीवी में सेट-टॉप बॉक्स, लैपटॉप या गेमिंग कंसोल जैसी डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट दिया गया है. बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी ऑडियो और सराउंड साउंड के साथ 16 वाट का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. गूगल टीवी फीचर्स दिए गए हैं. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसी ऐप्स का एक्से भी मिलता है. यह गूगल अस्सिटेंट को सपोर्ट करता है.
यह एक किफायती ऑप्शन है. यह 54% डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्ट टीवी में HDR10 के साथ HD रेडी डिस्प्ले दी गई है. यह 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. यह क्लियर और ब्राइट डिस्प्ले देता है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसका वाइड एंगल 178° है. यह टीवी ड्यूल-बैंड वाई-फाई, टू-वे ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई (x3), यूएसबी (x2), एवी, आरएफ, ईथरनेट और एक हेडफोन जैक जैसे पोर्ट्स की सुविधा दी गई है. इसमें डॉल्बी ऑडियो और 5 साउंड मोड दिए गए हैं जिसके साथ 24W हाई-क्वालिटी स्पीकर हैं.
इसकी एमआरपी 24,999 रुपये है. इसे 54% डिस्काउंट के साथ 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है. इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें HD रेडी डिस्प्ले दिया गया है. यह ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ईथरनेट, 2 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ जरिए डिवाइसेज को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. यह बिल्ट-इन फायर टीवी के साथ आता है. यह नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब आदि जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है.
VW
4. VW (Visio World) 80 cm (32 inches) Edgeless Series HD Ready Android Smart LED TV VW32S (Black)
यह बेहद ही किफायती ऑप्शन है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है. इसे 55% डिस्काउंट के साथ 7,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह स्मार्ट टीवी एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर या यूएसबी ड्राइव जैसी डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए पोर्ट्स दिए गए हैं. यह टीवी बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए पावर ऑडियो और म्यूजिक इक्वलाइजर जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें 20W स्टीरियो साउंड आउटपुट उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ 1 साल की ब्रांड वारंटी मौजूद है.
इसकी कीमत 22% डिस्काउंट के साथ 13,990 रुपये है. इसे हर महीने 675 रुपये ईएमआई देकर भी ऑर्डर किया जा सकेगा. यह टीवी काफी ब्राइट डिस्प्ले देता है. इसमें 50 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिसके साथ डिस्प्ले कमा की क्वालिटी देता है. इसमें 20W आउटपुट, ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड लाइट, Q-सिम्फनी और बेहतर क्लैरिटी के लिए एडैप्टिव साउंड की सुविधा मौजूद है. यह गूगल अस्सिटेंट और एलेक्सा को सपोर्ट करता है. इसमें मोबाइल-टू-टीवी मिररिंग, एयरप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

लेखक के बारे में
Affiliate Deskलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




