Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics mopcop vacuum cleaner launched in india at price rs 1399

मिनटों में कार की सफाई कर देगा यह छोटा वैक्यूम क्लीनर, इसमें LED लाइट भी; खुश कर देगी कीमत

पॉपुलर ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपने नए प्रोडक्ट के तौर पर मोपकॉप लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ, कंपनी वैक्यूम क्लीनर के बाजार में भी एंट्री कर ली है। यह वैक्यूम क्लीनर कॉम्पैक्ट साइज में आता है और किफायती भी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 09:29 AM
हमें फॉलो करें

कार की अंदर से सफाई करनी हो या फिर घर के कोने की, अब इन कामों के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पॉपुलर ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपने नए प्रोडक्ट के तौर पर मोपकॉप लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ, कंपनी वैक्यूम क्लीनर के बाजार में भी एंट्री कर ली है। यह वैक्यूम क्लीनर कॉम्पैक्ट साइज में आता है और इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। आप इससे आराम से अपनी कार की अंदर से सफाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको वॉशिंग सेंटर के चक्कर भी लगाने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी साफ सफाई के लिए ऐसा ही कोई प्रोडक्ट तलाश रहे थे तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह कॉम्पैक्ट और कॉर्डलेस डिजाइन के साथ आता है और इसकी कीमत भी हर किसी के बजट में है। चलिए डिटेल में बात करते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में...

इसमें इको फ्रेंडली HEPA फिल्टर भी

मोपकॉप में 8000Pa का शक्तिशाली सक्शन पावर मिलता है और इसके साथ कई तरह के नोजल मिलते हैं, जो कार के अंदरूनी हिस्सों, कारपेट और फ्लोग को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। यह केवल गंदगी और धूल से छुटकारा पाने के लिए नहीं है। दरअसल, मोपकॉप एक इको फ्रेंडली HEPA फिल्टर के साथ आता है जो धूल और एलर्जी को अपने अंदर खींच लेता है और उन्हें फैलने से रोकता है ताकि एलर्जी और सांस संबंधित समस्याओं से जूझ रहे लोगों को परेशानी न हो। फिल्टर को धो कर दोबारा यूज किया जा सकता है, जो इसे इको-फ्रेंडली और रखरखाव में आसान बनाता है।

portronics mopcop vacuum cleaner

पोर्ट्रोनिक्स के फाउंडर और डायरेक्टर ससमीत सिंह ने कहा, “हम अपना पहला वैक्यूम क्लीनर पेश करते हुए बहुत रोमांचित हैं, जो होम अप्लायंस सेगमेंट में हमारी शुरुआत है। यह लॉन्च हमारे ग्राहकों के रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाने वाले इनोवेटिव और विश्वसनीय सॉल्यूशन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपनी किफायती कीमत के साथ, यह वैक्यूम क्लीनर सबसे किफायती वैक्यूम क्लीनर में से एक है, जो हाई क्वालिटी वाले होम अप्लायंसेस को सभी के लिए सुलभ बनाता है।”

₹45,000 तक सस्ते मिल रहे मोटो के मुड़ने वाले फोन, इस सेल में बड़ा डिस्काउंट

अंधेरे में सफाई करने के लिए LED लाइट

मोपकॉप को लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें बिल्ट-इन LED फ्लैशलाइट मिलती है, जो डार्क कॉर्नर और फर्नीचर के नीचे भी रोशनी देती है, जिससे सफाई करना आसान हो जाता है। यह वैक्यूम क्लीनर एक शक्तिशाली और लंबे समय तक चलने वाली, रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है, जो बार-बार रिचार्ज करने का झंझट खत्म कर देता है। आप इसे एक बार फुल चार्ज कर लंबे समय कर साफ-सफाई कर सकते हैं।

portronics mopcop vacuum cleaner

कीमत और उपलब्धता

पोर्ट्रोनिक्स मोपकॉप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मात्र 1,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। आप इस प्रोडक्ट को अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें